गौतम बुध नगर 1 विभागों के प्रयासों का असर दिखना शुरू हो गया है जिले के डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 26 और 27 जून को ग्रीष्मकालीन सारस पक्षी की गणना हुई है जिसमें इस साल सारस की संख्या बढ़ गई है । पहले यहां 160 सारस थे जो अब बढ़ कर 169 हो गए है । सरसों की बढ़ती संख्या से उत्साहित वन विभाग में यमुना प्राधिकरण को सारस के संरक्षण के लिए एक कार्य योजना को भेजा है
आपको बता दें कि जिले में धनोरी पार्सल सूरजपुर पक्षी विहार ओखला पक्षी विहार आदि क्षेत्रों में सारस दिखाई देते हैं जून माह में ही इनकी वार्षिक गणना की जाती है । वन विभाग के इस गणना में इस क्षेत्र में सारस के बाद काले हिरण भी बहुतायत में पाए जाते हैं जो इस समय क्षेत्र के वनों में लगभग ढाई सौ के करीब है । साथ ही 150 के आसपास राजहंस भी है ।