संस्कृति सोसाइटी के लोगो का दुर्भाग्य : पहले बिल्डर ने नही दिया, अब एनसीएलटी के बाद बनाए आरपी ने बंद किया बिजली पानी और लिफ्ट संचालन

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

दिल्ली एनसीआर में एक छोटे से आशियाने के तलाश में बहुत सारे लोगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियो में 10 साल पहले अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाई, किंतु बिल्डरों की चोरी, कालाबाजारी और प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ कर भाग जाने के बाद सरकारों ने उनकी मदद के नाम पर एनसीएलटी के जरिए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आई आरपी यानी समाधान प्रोफेशनल को नियुक्त कर दिया । अब इन निवासियों के लिए यह समाधान प्रोफेशनल भागे हुए बिल्डर की ओर से ही ब्याज वाले साहूकारों की तरह काम कर रहे हैं लोगों का आरोप है कि यह आई आरपी असल में बिल्डरों के लिए ज्यादा उगाही के कमाई का साधन बन गए है ।

जब भी कोई प्रोजेक्ट डिफॉल्टर होता है तो उसको एनसीएलटी में भेजा जाता है और उसके लिए किसी सीए को आईआरपी यानी समाधान प्रोफेशनल नियुक्त किया जाता है किंतु देखा जा रहा है कि यह लोग आम लोगों की समस्या की जगह बाद में बिल्डर के सहयोगी कितना काम करने लगते हैं और परोक्ष तौर पर बिल्डर ही फायदे में दिखाई देता है

ऐसा ही एक प्रकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अर्थ कौन संस्कृति और कासा रॉयल सोसाइटी में एनसीएलटी द्वारा नियुक्त आई आर पी के गौरव कटियार पर बिजली पानी बंद करने के आरोप को लेकर लगाए गए हैं संस्कृति अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि आईआरपी गौरव कटियार ने 400 से अधिक लोगों को कोर्ट के नोटिस की आड़ में उनका लिफ्ट संचालन कॉमन एरिया की बिजली और पानी जैसी एसेंशियल सर्विसेज को बंद कर दिया है।

संस्कृति अपार्टमेंट और कासा रॉयल का संयुक्त एक आईआरपी है संस्कृति में अभी कुछ परिवार रहते हैं जबकि कासा रॉयल में कोई नहीं रहता है ऐसे में कॉमन एरिया के नाम पर बनाया हुआ डेढ़ करोड रुपए का बिल वहां रह रहे 450 लोगों से वसूला चाहते हैं जबकि कॉमन एरिया का बिल पूरे प्रोजेक्ट का होना चाहिए।

ललित चौहान, निवासी संस्कृति सोसाइटी

बुधवार शाम 5:00 बजे इस कार्यवाही को शुरू किया गया जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर गुहार लगाई पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रात करीब 11:30 बजे बिजली पानी और लिफ्ट का संचालन शुरू हो सका जिसके बाद निवासियों का आरोप है कि गौरव कटियार ने एक और नोटिस जारी किया इसमें दोबारा 14 जुलाई से बिजली पानी और लिफ्ट का संचालन बंद करने को कहा गया है

सोसायटी के लोगों ने एनसीआर खबर को बताया आईआरपी गौरव कटियार ने एनसीईआरटी को गुमराह किया है कि कोई भी निवासी मेंटेनेंस का भुगतान नहीं कर रहा है जबकि सच ये कि बिजली का प्रीपेड मीटर लगाया है, लोग पहले रिचार्ज कराते हैं फिर बिजली का इस्तेमाल करते हैं आईआरपी लोगों से कमर्शियल दरों पर बिजली का बिल पहले ही ले रहा था

इन सभी मुद्दों को लेकर एनसीआर खबर ने जब आईआरपी गौरव कटियार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाते ही इसे कोर्ट के आदेशानुसार बताया जिसके बाद एनसीआर खबर ने कहा कि पहले हमारा प्रश्न तो सुन लीजिए उन्होंने कहा कि जब आप माइंड मेकअप करके प्रश्न पूछोगे तो मेरे पास जवाब नहीं है आप अपने प्रश्न मुझे ईमेल कर दीजिए, एनसीआर खबर के द्वारा फोन पर जवाब देने पर उन्होंने कहा कि मैं आपको प्रश्नों के उत्तर देने के लिए बाध्य नहीं हूं और फोन काट दिया।

Share This Article
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है