नोएडा के निवासियों का बहुप्रतीक्षित इंतजार समाप्त हो गया है । ताजा समाचार ये है कि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ऋतु महेश्वरी का स्थानान्तरण कर दिया गया है। ऋतु माहेश्वरी पिछले कई वर्षो से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का पदभार संभाल रही थीं। उनकी जगह लोकेश कुमार एम नोएडा के नए सीईओ होंगे । कर्नाटक से आने वाले लोकेश कुमार 2005 बैच के IAS हैं और सहारनपुर और कानपुर के कमिश्नर रहे हैं l
इससे पहले नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिरिक्त भार संभाल रही ऋतु महेश्वरी को ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से भी हटाया गया था उनकी जगह कर्नाटक से ही आने वाले गोरखपुर के डीएम रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है l ये एक संयोग ही है कि नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा दोनों प्राधिकरण के सीईओ कर्नाटक से आते है l
किसानों के मामले को हैंडल ना कर पाना बना ऋतु की सबसे बड़ी असफलता
लंबे समय से नोएडा अथॉरिटी में तैनात आईएएस ऋतु महेश्वरी हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फटकार के मामले में चर्चा में आई थी l माना जा रहा है कि ऋतु माहेश्वरी के जिले से स्थानांतरण का सबसे बड़ा कारण किसानों के मामलों पर ऋतु महेश्वरी का एक्शन ना लेना है । इसके अलावा पर्थला फ्लाईओवर पर गुणवत्ता को लेकर उठ रहे प्रश्नों ने भी रितु माहेश्वरी के स्थानांतरण में बड़ी भूमिका तय कर दी थी lअब देखना यह है कि नए सीईओ आकर कैसे सब को संभालते हैं l