ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में गौ रक्षा हिंदू दल और पुलिस की मदद से गांव मास के तस्करों का एक बड़ा खेल सामने आया है जानकारी के अनुसार गौ रक्षा हिंदू दल को सूचना मिली कि धूम मानिकपुर की तरफ से ट्रक आ रहा जिसमें गांव मास के साथ-साथ गायों की खाल दिल्ली जा रही है ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक को बहुत बुरी तरीके से चलाया जा रहा था, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया । जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर बिसरख पुलिस चौकी पर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखते ड्राइवर समेत आधा दर्जन कसाई चलती गाड़ी से कूदकर मौके से भाग गए ।
गो रक्षा हिंदू दल के वेद नागर के अनुसार ट्रक में भरी 500 से अधिक गायों गाय के खालो की कीमत ₹5000000 से ज्यादा हो सकती है उन्होंने प्रशासन को कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हो रही गौ हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे सभी कसाई ऊपर गैंगस्टर समेत कठोर कार्यवाही होनी चाहिए पुलिस ने डॉक्टर को बुलाकर जांच के लिए मांस का सैंपल भिजवाया है वेद नागर के अनुसार इस महीने में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ी जिला गौतम बुध नगर और गाजियाबाद में पकड़कर किसानों की कमर तोड़ने का काम गौ रक्षकों ने किया है गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से आकाश, भूरा, योगी, शिवा, शंकर, लखन, समेत कई लोग मौजूद रहे