ग्रेटर नोएडा के जयपुर में चल रही श्रीमद् भागवत के दूसरे दिन देवेंद्र शास्त्री ने भक्ति और उसके पुत्रों ज्ञान और वैराग्य के मूर्छित होने और उसको लेकर नारद जी द्वारा भगवान के आयोजन उनके दुख को दूर करने की कथा सुनाई। शास्त्री जी ने बताया कि भक्ति और उसके पुत्रों के दुख को लेकर नारद जी शंका दृश्यों के पास पहुंचे और उन्होंने उनके ठीक करने के लिए भागवत के आयोजन की बात शुरू की जिस पर पहले यह तय हुआ कि बद्रीनाथ तथा होगी तभी कहा गया कि साधू संत तो पहुंच जाएंगे किंतु सुनने वाले कहां से हैं इसलिए इसे हरिद्वार में किया जाए
धीरेंद्र शास्त्री ने फिर सुनाई ग्रेटर नोएडा के चांगी लाल की कथा
कथा के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा के चांगी लाल की कथा सुनाते हुए कहा कि इस बार चांगी लाल अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया और उसको पूछा कि क्या तुम्हें गाना आता है क्या तुम्हें बजाना आता है क्या तुम्हें नाचना आता है लड़की ने हां कहते हुए कहा कि अगर आप नाराज ना हो तो एक प्रश्न हम भी पूछो क्या आपको तबला बजाना आता है चांगी लाल ने कहा नहीं तो लड़की ने पूछा फिर गाना बजाना नाचना हम करेंगे तो तबला कौन बजाएगा तुम्हारा बाप। कथा के माध्यम से लोगों को दूसरों से पूर्ण होने की अपेक्षा करने वालों पर कटाक्ष करते हुए बाबा ने कहा कि कोई भी पूर्ण नहीं है वही पूर्ण है जो भगवान के भक्ति में रंग गया है ।
बच्चो को कथा में लाए,मंदिर जरूर ले जाए हिंदू
कथा के बीच में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई एक घटना का जिक्र करते रहता है कि हम लोग अपने बच्चों को स्वयं ही नहीं बताते हैं कि हमारा धर्म क्या है बच्चों को भी भक्ति का ज्ञान धर्म का ध्यान देना जरूरी है ताकि हमारे बच्चों को घर में सभी लोग ना बता सके माता और बहनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस कथा में स्वयं भी आयें और अपने बच्चों को भी लाएं ।
सोनी स्कूलों में तिलक लगाकर रोके जाने की घटना पर कहा कि जिस देश में हम बाबू संख्या क्या वहां पर आज बच्चों को तिलक लगाने से रोका जा रहा है कल हमको रामायण पढ़ने से रोका जाएगा ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा
उन्होंने 1 दिन पहले एक टीवी चैनल पर एंकर द्वारा उनकी सिद्धियों पर बात करते हुए पूछा कि यह सिद्धि क्या है तो उन्होंने कहा कि आप नहीं जानते हो एंकर ने कहा नहीं तो उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा में आता है अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता क्या हनुमान चालीसा पढ़ते हैं हमारे साथ इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सब आधे हिंदू हैं हमको अपने धर्म के बारे में ही नहीं पता है ।
आज लगेगा दिव्य दरबार
ग्रेटर नोएडा में कथा के तीसरे दिन आज सुबह 10:00 बजे से दिव्य दरबार लगेगा जिसमें लोगों की अर्जी पर उनका परचा खोला जाएगा । बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया अकाउंट से भी लिखा गया है एकदिवसीय महादिव्य दरबार पूज्य सरकार का…12 जुलाई सुबह दस बजे से…आप सभी बागेश्वर के पागल सादर आमंत्रित है…