नोएडा में भीषण गर्मी से लोग परेशान है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है l लेकिन पश्चिम भारत में समस्या बन्ने जा रहे बिपरजॉय के कारण नोएडा में शुक्रवार से बारिश होने का पुर्वनुमान लगे जा रहा है l
मौसम विभाग के मुताबिक, अब मौसम तेजी से बदलने वाला है। अरब सागर में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से शहर में शुक्रवार से हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे नोएडा के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। यधपि ये राहत बस कुछ ही दिन की होगी फिर से तेज गर्म हवा अगले कुछ दिनों तक लगातार चलने की आशंका है।
नोएडा में भीषण गर्मी के चलते बिजली में अघोषित कटौती की जा रही है। सेक्टरों में चार से पांच घंटे और गांवों में हाल और बेहाल है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नोएडा में खपत 2000 मेगावॉट की है। जबकि सप्लाई 1800 मेगावॉट की जा रही है।
तेज गर्मी से बाजारों में सन्नाटा, दुकानों में कूलर की मांग बढ़ी
पीक आवर समाप्त होते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। लोग ऑफिस और घरों से बाहर नहीं निकल रहे। यहां के बाजारों में भी सन्नाटा है। दुकानदारों ने बताया कि शाम को ही लोगों की भीड़ आती है। दिन भर एक आद ग्राहक आ जाए तो ही ग़नीमत है। वहीं भारी गर्मी के कारण बाज़ार में एयर कंडीशनर और एयर कूलर की भारी मांग हो रही है l दुकानो पर कूलर का स्टाक समाप्त होता जा रहा है l नोवामक्स कूलर के निदेशक सजल सिंघल ने एनसीआर खबर को बताया कि इस समय नोवामक्स के कूलर भारी डिमांड में चल रहे है l उनके कई माडल आउट ऑफ़ स्टॉक हो रहे है l कम्पनी लगातार नए निर्माण में लग कर दिन रात कूलर की सप्लाई बाज़ार में निरंतर बनी रहे है इसके प्रयास कर रही है l