महाभारत धारावाहिक में बेजोड़ अभिनय से शकुनी मामा के किरदार को अमर करने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है जानकारी के अनुसार कई दिन से वह बीमारी के चलते हैं मुंबई के बिलेव्यू मल्टी स्पेशलटी अस्पताल में भर्ती थे जहां पर लगातार इनकी हालत नाजुक बनी गई थी, आज 5 जून को निधन हो गया गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार शाम 4:00 बजे होगा ।
मुंबई से आ रही जानकारी के अनुसार काफी समय से गुफी पेंटल किडनी और हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया था जहां पर उनकी स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई थी
4 अक्तूबर 1944 को जन्मे गूफी पेंटल ने बी आर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में शकुनी मामा के किरदार चरित्र को निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी इसके अलावा वह गीता मेरा नाम, सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे ।