main newsएनसीआरनोएडा

सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए चुनाव : परिणाम के बाद जानिये कुछ रोचक तथ्य, कुछ आगामी लक्ष्य

३ दशक के संघर्ष के बाद हुए सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए चुनाव के परिणाम आ गए है l अंजना भागी की अप्रत्याशित जीत के परिणाम चौकाने वाले है, परिणाम के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जीत से खुश हैं और खुश भी नहीं है l इस चुनाव में आरम्भ से कई मोड़ आये, कुछ आरोप लगाये गये, कुछ दावे किये गए है जिनको आगे इस नयी कार्यकारणी से अपेक्षा की जा रही है l इन दोनों को एनसीआर खबर ने आपके लिए संकलित किया है

कुछ रोचक तथ्य

  • चुनाव से पहले दोनों ही पक्ष एक दुसरे पैनेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे
  • चुनावों में कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग और खस्ता हालत को लेकर आरोप प्रत्यारोप थे l
  • चुनाव की सबसे आश्चर्यजनक बात ये रही कि जहाँ अंजना भागी अपनी टीम के हारने के बाबजूद जीत गयी वहीं दुसरे पैनल के ए एन गुप्ता अपने पैनल के अधिकाँश लोगो की जीत के बाद स्वयं हार गये है l ये सेना की जीत और सेनापति की हार जैसा हुआ जिसको आने वाले समय में हमेशा याद रखा जाएगा l
  • अंजना सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए में अध्यक्ष बन्ने वाली पहली महिला है l
  • लोगो ने चुनाव में वोट डालने के समय कहीं पर पकोड़े खाए और कहीं पर वोट डाल कर बताया कि उनका वोट सही प्रत्याशी के लिए है l
  • अंजना भागी को लगातार व्यक्तिगत टारगेट करना एएन गुप्ता पैनल को नुक्सान कर गयाl लगातार लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोपों ने भी अंजना भागी की जीत की पटकथा लिख दी l
  • चुनावों में दुसरे पैनल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली अंजना भागी अपने कार्यकाल को लेकर विवादों में आ गयी, उनके विरोधियो ने 8 महीने के उनके दावो को गलत बताते हुए कुछ पत्र सार्वजानिक किये l यधपि उनके सत्यापन को पूछे गए क्रास क्वेश्चन पर जन सेकेर्ट्री का चुनाव जीते अनुज गुप्ता ने मीडिया पर ही आरोप लगा दिए l
  • सेकटर के चुनावों में बाहर के पत्रकारों जैसी हालंकि बात लिखने वाले पैनेल के लोग स्वयं बहार के लोगो को सेक्टर में आमंत्रित करने से नहीं चुके l जीत के बाद सेक्टर के बाहर के कई लोग उनके फोटो में दिखे l
  • चुनाव से एक दिन पहले एएन गुप्ता पैनल के लोग सांसद डा महेश शर्मा के पास मिलने गए और चुनाव के बाद भी उनके पास जाने की सुचना आई जिसका मतलब ये रहा कि सांसद द्वारा इस पैनल को अप्रत्यक्ष समर्थन रहा l जिसको नॉएडा के राजनैतिक चर्चा में गलत कहा जा रहा है लोगो का कहना है कि जन प्रतिनिधि को इन सबसे बचना चाहिए और अगर टिकट मिला तो सांसद को इसका नुक्सान आने वाले लोकसभा चुनावों में दिखाई दे सकता है l
विज्ञापन

कुछ आगामी लक्ष्य

चुनाव जीतने की प्रसन्नता आलग बात है लेकिन चुनाव के बाद जीते हुए व्यक्तियों से जनता की अपेक्षा बढ़ जाती है l ऐसे में भ्रष्टाचार के नाम पर लड़े गए इस चुनाव में कुछ लक्ष्य सबसे पहले जरूरी है

  • चुनाव के बाद सभी लोगो की उपस्थियो में AGM का आयोजन किया जाए तथा जीते हुए लोगो को शपथ दिलाई जाए l
  • आरडब्ल्यूए चुनाव की सभी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट और एप के जरिये दी जाएँ, जहाँ लोग अपनी मेम्बरशिप शिकायत , आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी, कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग और रिफंड जैसी सुविधाये पा सके l
  • भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली अंजना भागी क्या बीते ५ साल के खर्चो का ऑडिट करा पाएंगी क्या उनको इसके लिए बाकी सदस्यों से सहयोग मिलेगा
  • कम्युनिटी सेंटर पर दोनों ही पक्षों ने दो तल और तीन तल का पुनर्निर्माण करवाने का वादा किया है क्या इसको लेकर कोई पहल की जायेंगी l
  • आवारा कुत्ते नॉएडा के सभी सेक्टरो में आम समस्या है, इस पर पहल की जाए l चूँकि इस सेक्टर में अस्पताल भी है ऐसे में ये भी सुनिषित किया जाए कि ये यहाँ आस पास ना हो जिससे बाहर से आने वाले मरीजो और उनके सहयोगियों को भी बचाया जा सके l
  • सेक्टर में बने अस्पताल की पार्किंग के विवाद से लोगो को छुटकारा दिलाया जाए, सेक्टर में ट्राफिक की समस्या को भी सुलझाया जाए
  • पार्को के सोंदर्यकरण और नालो की समस्या को सही से सुलझाया जाए

एनसीआर खबर के इस विश्लेषण पर आपकी क्या राय है l आप अपनी राय हमे इस समाचार पर ट्वीटर पर इस लिंक पर दे सकते है

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button