उत्तर प्रदेश में आज़म खान की भैंस खोजती पुलिस के समाचार आपने सुने होंगे l भले ही अब ये मंत्रियो की बातें पुरानी हो गयी है किन्तु उत्तर प्रदेश में अब ये बीमारी अधिकारियों में आ गयी है तो समाचार ये है कि मेरठ जोन की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का पालतू कुत्ता गायब हो गया है। पुलिसकर्मियों से लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम कुत्ते को घर-घर ढूंढ रही है। सिविल लाइन और मवाना साइड के 500 घरों में पूछताछ की गई है। सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं, लेकिन अभी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लगा है।
इस पुरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह है कि कुत्ते की तलाश में पूरा पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन उसके चोरी होने या गायब होने की लिखित में कहीं शिकायत दर्ज नहीं हुई है। सेल्वा कुमारी जे एनिमल लवर हैं। घर पर सफेद-काले रंग का साइबेरियन हस्की ब्रीड का कुत्ता था। जो 3 साल से उनके साथ ही रह रहा था। रविवार शाम 7 बजे अचानक डॉग गायब हो गया।
जिसके बाद पुलिस के जगह जगह ढूंढने के समाचारों के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस को लेकर प्रश्न उठ रहे है l फिलहाल पुलिस कुत्ता ढूंढने में व्यस्त है