main news

क्या नोएडा प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री आगमन में लगाए टेंट में भी कर दिया भ्रष्टाचार, टपकते टेंट और जमीन पर पानी के बाद सोशल मीडिया पर उठ रहे प्रश्न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लगभग 1716 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए नोएडा के जिस वाटरप्रूफ पंडाल में पहुंचे अब उसको लेकर नोएडा के लोगों द्वारा प्रश्न उठाने शुरू कर दिए गए सोशल मीडिया पर कार्यक्रम होने के बाद स्टैंड को लगाए जाने की प्रक्रिया के टेंडर और उसके आवंटन के टाइमिंग के साथ उसकी क्वालिटी पर भी प्रश्न उठने शुरू हो गए हैं सोनू यादव नाम के एक यूजर ने प्राधिकरण द्वारा जारी टेंडर का फोटो डालते हुए यह प्रश्न पूछा कि प्राधिकरण उनके आगमन पर सवा करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी इंतजाम सही नहीं कर पाया l

20 तारीख को डाले निविदा के विज्ञापन में बताया गया है कि 22 जून 5:00 बजे तक निविदाएं अपलोड की जा सकती हैं उसके बाद 23 मई की शाम 4:00 बजे बेड खोली जाएगी जिस पर लोगों ने पूछा कि क्या 24 से 36 घंटे में स्टैंड को लगा लिया जाएगा इससे भी बड़ा आरोप 23 जून को दोपहर 2:30 एक अन्य वीडियो को अपलोड करके लगाया गया जिसमें बताया गया की निविदा खुलने से पहले ही टेंट को लगाए जाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा चुका है ऐसे में क्या प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहले ही सब कुछ तय कर लिया था और ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया बस एक धोखा है

25 तारीख को बारिश के बाद स्टंट में भरे पानी और वहां मौजूद अव्यवस्थाओं पर सुबह से लोग प्रश्न उठा रहे हैं लोगों का कहना है कि जिस प्राधिकरण ने टेंट पर इतना खर्चा किया वह इस मैदान से पानी निकासी के योजना बनाना भूल गया एनसीआर खबर से दर्शकों में मौजूद एक यूजर ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण बरसात से पहले कभी नालों की सफाई नहीं करा पाता तो इस कार्यक्रम में पानी भरने पर निकासी का कोई काम वह कैसे करा सकता था

कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम यह था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में गेट नंबर 3 के सामने उनके फ्लैट के आने के बाद तक पोस्टर लगाए जा रहे थे ऐसे में प्रश्न यह है कि क्या प्राधिकरण ने अपने चहेते ठेकेदारों को रेवड़ी बाँट दी हैं या फिर इस पूरे कार्यक्रम में बहुत बड़ा कोई घोटाला हुआ है

गेट no 3 ke आगे दोपहर 12 बजे पोस्टर लगता ठेकेदार , फोटो : NCRkhabar

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button