भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव में गौतम बुध नगर जिले से अपने टिकट की दावेदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं । इसका आरंभ उन्होंने 1 जून को अपने जन्मदिन पर भाजपा के 9 साल पूरे होने के नाम पर नमो सेवा केंद्र से कर दी है ।
उन्होंने इसे जनता की समस्याओं के लिए हेल्प डेस्क बताया जहां पर सरकार की किसी भी तरीके की योजनाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है और आम आदमी इसका फायदा ले सकता है । गोपाल कृष्ण अग्रवाल के अनुसार सरकार की 11 योजनाओं जिनमें मुद्रा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत योजना आदि प्रमुख है को वो लेकर चल रहे है
लोकसभा में गौतमबुद्ध नगर सीट पर टिकट की है सारी तैयारी
वही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा नोएडा के सेक्टर 65 से नमो सेवा केंद्र शुरू करने को जिले के राजनीतिक विश्लेषकों ने एक बार फिर से उनकी गौतम बुध नगर से टिकट पाने की चाहत बताया है गौतम बुध नगर की राजनीति को ध्यान से देखने वाले पत्रकारों का कहना है कि वह हर बार चुनाव से पहले इस तरीके का कार्य शुरू करते हैं जिसमें जनता की समस्याओं को सुलझाने का दावा किया जाता है लेकिन टिकट फाइनल होने और चुनाव के बाद फिर वह 4 साल के लिए गायब हो जाते हैं l
आपको बता दें कि गौतम बुध नगर लोकसभा में भाजपा से डॉ महेश शर्मा एक बार विधायक और दो बार सांसद चुने जा चुके हैं और वर्तमान में भी हैं l माना जा रहा है कि इस बार गौतम बुध नगर से भाजपा से कई लोग अपने अपने टिकट की दावेदारी कर रहे हैं जिनमें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह, पूर्व कमिश्नर आलोक सिंह की चर्चाएं भी सामने आती रही है । ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी अपने दावे को मजबूत करने के लिए सांकेतिक तौर पर ही सही मैदान में उतरना शुरू हो चुके हैं । ऐसी चर्चा शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हो रही है । अब देखना यह है कि आने वाले समय में नमो सेवा केंद्र की बदौलत गोपाल कृष्ण अग्रवाल चुनावी बिसात पर टिकट ले पाएंगे या एक बार फिर से हम की इच्छाएं दबी रह जाएंगे