main newsदिल्ली

दिल्‍ली में मुकाबला Iron Lady और I-Run Man के बीच

नई दिल्ली । दिल्ली के चुनावी दंगल की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे ही आप-कांग्रेस-भाजपा के बीच बयानबाजी का भी दौर अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। इसी बयानबाजी में आज भाजपा ने जहां अपनी सीएम प्रत्याशी किरण बेदी को Iron Lady बताया वहीं अरविंद केरीवाल को I Run Man बताया है। भाजपा और आप में छिड़ी बयानबाजी के बीच दोनों ही ओर से जमकर एक दूसरे पर प्रहार हो रहा है।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा बहस में विश्वास न रखकर काम करने में विश्वास रखती है। भाजपा नेता ने इस दौरान आप को सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए बयान करने वाली पार्टी बताया। आप पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि यदि उन्हें बहस ही करनी है तो उसके लिए सदन सही जगह है।

पात्रा ने केजरीवाल को ड्रामा, धरना और डिबेट करने वाला बताया। साथ ही कहा कि भाजपा के लिए इन थ्री डी का अर्थ है डेमोक्रेसी, डेवलेपमेंट और डिलिवरी है। आप को चुनौती देते हुए उन्होंने साफ किया कि इस बार दिल्ली में बेहतर सुशासन के जरिए ड्रामा और धरने करने की पॉलिसी को खत्म कर दिया जाएगा। इस बीच आप ने भी किरण बेदी पर सवाल दागते हुए पूछा है कि चुनाव से पहले जनता को वह बताएं कि क्या वह भी हर हिंदू को चार बच्चे पैदा करने वाले बयान को सही मानती हैं या नहीं। इसके अलावा आप ने किरण बेदी से अन्य भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों पर भी जवाब मांगा है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button