गौतम बुध नगर में 50 दिनों से भी ज्यादा चल रहे किसान आंदोलन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने बैठे किसानों पर लाठी चार्ज कर जेल भेजने और धरना समाप्त करने की प्रशासन की कोशिशों पर अब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं । समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया हैl
प्रतिनिधिमंडल 16 जून को घटना की जांच और घायल लोगों से मिलने के लिए गौतम बुध नगर पहुंचेगा l इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद और राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक मेरठ से विधायक अतुल प्रधान, जौनपुर विधायक पंकज पटेल, फिरोजाबाद विधायक सचिन यादव, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, नोएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी फकीर चंद नगर, इंद्र प्रधान, नोएडा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, डॉ शालिनी राकेश, नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष आशीष गुप्ता और गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी मौजूद रहेंगे।
जांच के बाद खिलेश यादव को जाएगी, जल्द आ सकते है ग्रेटर नोएडा
12 सदस्य प्रतिनिधि मंडल जांच के बाद अपनी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेंगे जिसके बाद इस प्रकरण पर समाजवादी पार्टी की आगामी रणनीति तय की जाएगी माना जा रहा है कि अखिलेश यादव जल्द ही किसानों के मामले पर गौतमबुधनगर आ सकते हैं ।
आपको बता दें कि 6 जून को प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम के तहत हजारों महिला पुरुष किसान धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे जिसको पुलिस ने शाम को हटवा दिया था l तब किसानो ने आरोप लगाया था कि धरना स्थल से 40 लोगों की गिरफ्तारी कर धरना स्थल पर जो सामान था वह पुलिस उठाकर ले गई l आन्दोलन हटाने के विरोध में किसान पुलिस लाइन पहुंचे जहाँ पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया l पुलिस ने बाद में ३३ किसानो के उपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया l इस प्रकरण पर अगले दिन किसानो के संगठनो ने विरोध किया और नए लोगो ने फिर ग्रेनो प्राधिकरण के सामने धरना आरम्भ कर दिया l
ऐसे में अखिलेश यादव के प्रतिनिधि मंडल भेजने से बड़ा प्रश्न ये है कि किसानो की मांगो पर प्राधिकरण की शह पर पुलिस की दमनात्मक कार्यवाही पर राजनैतिक दलों की उपस्थिति से क्या वाकई किसानो को वो मिल पायेगा जिसके लिए वो इतने दिनों से बैठे है या फिर ये अब समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच राजनैतिक लड़ाई का नया रूप ले लेगा