40 दिन के संघर्ष के बाद आखिरकार ई कॉलेज वन के निवासियों को न्याय मिला और एसीपी के साथ विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव की उपस्थिति में आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन पूर्ण किया । इससे पहले बुधवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आफिस में, माननीय विधायक तेजपाल नागर जी, OSD सौम्य श्रीवास्तव, ACP पांडे, NPCL से तरुण के साथ “शान्तिपूर्ण सार्वजन आन्दोलन व सम्मिलित काफी इकोविलेज़-1 सोसायटी के निवासियों के साथ अच्छे माहौल में मीटिंग सम्पन्न हुई । 4 घंटे तक चली बैठक में लोगों की समस्याओं के समाधान किए गए जिस पर दोनों ही पक्ष राजी हुए । इको विलेज के लोगों की प्रमुख मांग पर बिल्डर ने 10,000 रुपए प्रति किलो वाट के एक्शन लोड पर हामी भरी है
▪️बिजलीं किलोवाट बढ़ाने का चार्ज 10 हजार+ GST होगा, और यह मूल्य फिलहाल दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा, साथ ही समानांतर बिजलीं इंफ्रा NPCL के भी निगरानी में रेडी होता रहेगा व मल्टीपॉइंट कनेक्शन की दिशा में कार्य चलता रहेगा। प्रमुख उद्देश्य NPCL का मल्टीपॉइंट कनेक्शन घर घर लाना है।
▪️ओपन से कवर्ड पार्किंग के मूल्य में कोई परिवर्तन नही है, बल्कि जिनके भी बिल्डर बायर एग्रीमेंट में FOC पार्किंग अंकित है, सुपरटेक उनको अपने वाहन पार्क करने की व्यवस्था देगा, जो कि लिखित रूप से होगी और उसके लिए कोई चार्ज नही देना। हम सबने ये जोर देकर बोला कि ये पार्किंग नंबर हमें लिखित रूप से अलॉटमेंट के रूप में चाहिए और इसकी कोई समयसीमा तय नही हो। बिल्डर को तरफ से सहमति ऑन रिकार्ड हुई।
▪️NPCL के अनुरूप इंफ्रा डेवेलप होने के काम में तेजी आएगी और निगरानी NPCL व ऑथॉरिटी समय समय पर करती रहेगी
▪️सोसायटी के दीर्घलम्बित कार्यों में तेजी लाई जाएगी और तय समयसीमा में पूर्ण की जाएगी
▪️टॉवरों में फायर व लिफ्ट लगने का कार्य तय समय सीमा में शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
▪️Mr. अरोड़ा जिनके अनुसार अब IRP ने इकोविलेज़ के कॉमन एरिया को पूर्ण करने के लिए फंड बढ़ा दिया है, तो कार्य में तीव्रता आएगी, इसके साथ ही ऑथोरिटी OSD सौम्य जी स्वयं IRP हितेश गोयल जी से बात करके सोसायटी के विलंबित कार्यों को तीव्रता से पूर्ण करवाने के संबंध में बात करेंगे
▪️सोसायटी में डॉग पालिसी लागू हो इसको लेकर माननीय ACP व OSD सौम्य जी बहुत गंभीर हैं एवं आने वाले दिनों में इसपर विस्तृत मीटिंग बुलाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से भी लोग सम्मिलित होंगे।
▪️सभी अधिकारियों ने श्रीमान अरोड़ा जी को निर्देश दिया है कि सिक्योरिटी को बेहतर करिये अविलम्ब।
▪️रजिस्ट्री के मुद्दे पर माननीय OSD सौम्य जी ने स्पस्ट किया कि ग्रेटर नोयडा वेस्ट के लाखों फ्लैटों की रजिस्ट्री का मुद्दा बहुत बड़े स्तर पर शीर्ष नेतृत्व में लखनऊ में है, जिसपर बहुत ही सुखद समाचार आने की उम्मीद है, इसमें उन्होंने स्पस्ट किया कि रजिस्ट्री का मतलब है कि सभी फ्लैटों की OC, CC और रजिस्ट्री है।
▪️शान्तिपूर्ण सर्वजन आंदोलन समिति के सुझाव और जोर देने पर ऑथॉरिटी इस बात पर सहमत हुई है कि, सोसायटी से सभी विलंबित कार्य सही गति से चलते रहें और बिल्डर द्वारा पूरे किए जाएं, इसके लिए ऑथॉरिटी की तरफ से एक समिति बनेगी जो समय समय पर निगरानी व रिपोर्ट करती रहेगी, इस समिति में इकोविलेज़-1, पुलिस प्रशासन, ऑथॉरिटी, NPCL के लोग रहेंगे।
गुरुवार को इको विलेज वन के गेट पर समाप्त हुए इस आंदोलन के बाद लोगों ने पुलिस और प्रशासन सभी का धन्यवाद दिया इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हुए श्री स्वामी श्रीवास्तव और विधायक तेजपाल नागर का भी धन्यवाद किया