गौतम बुध नगर निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के साथ ही प्रशासन और राजनीतिक दलों ने राहत की सांस ली । मतपत्रों की गिनती अब 13 अप्रैल को शुरू होगी और उसी दिन शाम तक निर्णय हो जाएगा ।
शाम के 6 बजते ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में बंद हो गई और सुबह से चुनाव में लगे कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, प्रत्याशियों के समर्थकों और पोलिंग एजेंटों ने भी अपने अपने घरों की राह पकड़ी । जिले में सभी बूथों पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने प्रशासनिक कार्यवाही और मतदान को शांतिपूर्ण बताया । हालांकि नई आबादी में कुछ जगह पुलिस की सख्ती से लोग शिकायत करते नजर भी आए ।
शाम 6:00 बजे के बाद फाइनल मतदान में जिले में 57.43 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दादरी नगरपालिका में 51.8% मतदान रिकॉर्ड किया गया । दादरी नगर पालिका में कुल 49292 वोट पड़े जिनमें 26744 पुरुषों तथा 22548 महिलाओं ने वोट दिया ।
वही जेवर नगर पंचायत में 64 पॉइंट 73% मतदान हुआ कुल 18035 वोट पड़े जिनमे 9834 पुरुषों तथा 8201 महिलाओं ने वोट डाले ।
जहांगीरपुर नगर पंचायत में 74.01% मतदान हुआ । यहां कुल 6972 वोट पड़े जिनमे 3662 पुरुषों तथा 3310 महिलाओं ने वोट डाले ।
दनकौर नगर पंचायत में 64.28% मतदान हुआ । यहां कुल 8453 वोट पड़े जिनमे 4588 पुरुषों तथा 3865 महिलाओं ने वोट डाले ।
बिलासपुर नगर पंचायत में 65.73% मतदान हुआ । यहां कुल 6166 वोट पड़े जिनमे 3345 पुरुषों तथा 2821 महिलाओं ने वोट डाले ।