RBI ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार ने 2000 के नोट बंद करने का फैसला लिया है । हालांकि पिछली नोटबंदी की तरह इन्हे तत्काल प्रभाव से निरस्त नही किया गया है । बाज़ार में फिल्हाल मौजूद 2000 के नोट चलते रहेंगे। उन्हें बैंक में वापस करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। लोग एक बार में 2000 के 10 नोट वापस कर पाएंगे ।
जानकारी के अनुसार देश के अंदर 362000 करोड राशि के 2000 के नोट हैं जो लगभग कुल राशि के 10.08 परसेंट हैं आरबीआई के अनुसार बैंक अब 2000 के नए नोट नहीं छापेगा । इसको एक बार फिर से काले धन पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है
विशेषज्ञों ने बताया सही, जनता ने कहा सुपरहिट
नोटबंदी टू पर जनता और विशेषज्ञों ने अलग-अलग तरीके से अपनी राय व्यक्त की है हालांकि दोनों नोटबंदी टू को सही बता रहे हैं। विशेषज्ञों ने पूरी गाइडलाइन होने के बाद इस पर राय देने को कहा है हालांकि उन्होंने कहा है कि डस्टर ट्रांजैक्शन की चलन ज्यादा होने के कारण इस बार सिर्फ बड़े ब्लैक मनी रखने वालों पर फर्क पड़ेगा और चुकी 4 महीने तक का समय सब बातों के लिए दिया जा रहा है तो ऐसे में देश में अफरा-तफरी भी नहीं होगी वही जनता ने इस पूरी पूरे समाचार का स्वागत किया है और कहा है कि अधिकांश जनता ने कई महीनों से 2000 का नोट देखा भी नहीं है ऐसे में सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं ।