शिवनादर विश्वविद्यालय में मारी गई लड़की स्नेहा चौरसिया के परिजनों ने विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होती तो उनकी लड़की के हाथ साथ ऐसा हादसा नहीं होता । लड़की के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे ।
लड़की के चाचा अनिल चौरसिया ने कहा कि अगर दावे के अनुसार विश्वविद्यालय की सुरक्षा अगर मजबूत होती, तो कैसे वह लड़का विश्वविद्यालय के अंदर पिस्तौल लेकर दाखिल हो सकता था?
इसका मतलब इस प्रकरण में कई और लोग भी शामिल हैं। उन्होंने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराकर मामले स्नेहा को इंसाफ दिलाने की बात कही
विश्व विद्यालय प्रशासन पर उठ रहे प्रश्न
स्नेहा हत्याकांड में शिव नादर विश्वविद्यालय पर प्रशासन पर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं । जानकारी के अनुसार हत्या के बाद विश्वविद्यालय में पुलिस को भी पहले मात्र कुत्ता काटने की सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश की गई । साथ ही घायल अवस्था में भी छात्रा को डिस्पेंसरी में ले जाने पर भी कुत्ता काटने की सूचना दी गई थी ।
यद्यपि जब मामला गंभीर हुआ तब उसे यथार्थ अस्पताल के लिए रेफर किया गया शायद देर होने की वजह से ही छात्रा की जान भी चली गई ।
वही इस प्रकरण पर मीडिया की टीम भी जांच के लिए विश्वविद्यालय पहुंची तो उनको भी बाहर ही रोक दिया गया । पुलिस के सख्त होने के बाद मीडिया को प्रवेश मिला लेकिन शुक्रवार को फिर से मीडिया के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए ।
इस प्रकरण पर पुलिस के एक अधिकारी ने एनसीआर खबर को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया हमेशा ही खराब रहा है। स्वयं पुलिस को रात को 9:00 बजे के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होती विश्वविद्यालय के अंदर क्या क्या चल रहा है इसकी जांच के लिए यह आवश्यक है कि मीडिया और पुलिस को अंदर जाने की छूट दी जाए ।
अनुज ने वीडियो में कहा प्यार में मिला धोखा तो स्नेहा की मित्र ने कहा गलत
वह इस पूरी घटना के बाद अनुष्का 23 मिनट का एक वीडियो सामने आया जिसमें उसने स्नेहा और अपने बीच संबंध को स्वीकारते हुए बाद में स्नेहा के संबंध में व्यक्तियों के होने के कारण प्यार मिले धोखे की बात कही उसने स्वीकार किया कि जो वो करने जा रहा है वह गलत है लेकिन फिर भी उसने अपने आप को जस्टिफाई करने की कोशिश की वही इस प्रकरण में स्नेहा की एक खास मित्र ने मीडिया को बताया कि वह स्नेहा को कई वर्ष से जानती है बोलो कक्षा 11 और 12 में साथ पढ़े थे बाद में कॉलेज अलग हो गया था उसने हर बात उसके साथ साझा करती थी स्नेहा की दोस्त के अनुसार एक दो बार अनुज के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात कराई थी अनुज ने स्नेहा के बारे में जो बातें कर आई हैं वह गलत है
क्या है प्रकरण ?
शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए अंतिम वर्ष सोसलाॅजी के अमरोहा निवासी छात्र अनुज ने सहपाठी कानपुर की स्नेहा चैरसिया की विवि परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद छात्र ने बॉयज हॉस्टल के कमरे में खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। लेकिन परिजनों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। अनुज के अवैध पिस्टल लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में आने और वारदात करने को लेकर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।