सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष को सस्पेंड कर दिया है l साथ ही राकेश चौधरी और पारस भी सस्पेंड किए गए हैं l RC और ARC पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई हैं l यूपीl सीएम ने यौन उत्पीड़न की शिकायत प्रकरण का संज्ञान लेकर सस्पेंड किया हैं ,राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गईl
बताया जा रहा है कि यूपी भवन में एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। शासन के संज्ञान में आया कि राजवर्धन सिंह परमार जोकि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने यूपी भवन के पारस नाथ और राकेश कुमार सिंह से एक उच्च अधिकारी के ठहरने के लिए यूपी भवन में कमरा दिखाने के लिए कहा गया। आउटसोर्सिंग कर्मी नरेन्द्र ने कमरा नंबर 122 दिखाया गया और उनके लिए खोल दिया गया। 26 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब राजवर्धन सिंह परमार एक अज्ञात महिला के साथ आए और 1 बजे के करीब उस महिला के साथ ही चले गए। वहीं उस अज्ञात महिला ने दिल्ली के चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम आदेशो तक उस कमरे को सील कर दिया है।