ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज सोसायटी बीते 21 दिनों से बिल्डर के खिलाफ कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है शनिवार को एक व्यक्ति ने भूख हड़ताल भी की और रविवार को लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कैंडल मार्च का प्रदर्शन भी किया ।
इको विलेज वन के निवासियों ने एनसीआर खबर को बताया कि बीते 21 दिनों से यह लोग धरने पर बैठे हुए हैं हाथों में कैंडल और मोबाइल टॉर्च की रोशनी फैलाकर बिल्डर अथॉरिटी के सांठगांठ और भ्रष्टाचार के अंधियारे को दूर करने के लिए हैं लोग अब इस तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं
लोगों ने कहा कि कुछ लोगों के साथ शुरू हुआ यह धरना प्रदर्शन अब बड़े आंदोलन में बदलता जा रहा है ऐसे में प्राधिकरण और बिल्डर से हमारी मांग है कि जल्दी इन समस्याओं का समाधान किया जाए वरना कि आंदोलन और बड़ा हो जाएगा
विधायक सांसद के ना आने के पोस्टर के बीच आधी रात मिलने पहुंचे विधायक तेजपाल नागर
वैसे तो इस धरने प्रदर्शन में जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर के फोटो लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लोगों ने उन पर उनकी समस्याओं को ध्यान ना देने के आरोप भी लगाए हैं लेकिन शनिवार आधी रात तेजपाल नागर लोगों से मिलने पहुंचे और उनको समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । लोगों ने एनसीआर खबर को बताया कि दरअसल विधायक सोसाइटी में लोगों की समस्याओं को सुनने नहीं आए थे बल्कि वह सोसायटी के किसी भाजपा नेता के घर मिलने आए थे जिसके बाद सोसाइटी में आकर बिना मिले चले जाने से विरोध और बढ़ सकता था ऐसे में उन्होंने देर रात मिलना उचित समझा ।
लोगों ने कहा अगर विधायक जी वाकई आंदोलन में लोगों से मिलने आ कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहते थे तो दिन के उजालों में सबके सामने आते । इस पूरे प्रकरण में बड़ी बात यह भी है कि हर छोटी बड़ी बात के लिए आजकल सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बताने वाले जनप्रतिनिधि अगर किसी आंदोलन स्थल पर जाने के बावजूद उसकी जानकारी ना दें तो प्रश्न खड़े होना स्वाभाविक है ।