main newsएनसीआरगाजियाबाद

गाजियाबाद जिले में 1 बजे तक 32.84 प्रतिशत मतदान, गाजियाबाद निकाय में मात्र 24.45 प्रतिशत

गाजियाबाद निकाय चुनावों निकाय लोगों के मतदान का प्रतिशत प्रदेश के औसत प्रतिशत से बेहद काम आ रहा है अभी तक 1:00 बजे तक की सूचना के अनुसार गाजियाबाद में 32. 84% मतदान हुआ है जबकि गाजियाबाद महानगर पालिका में अभी तक मात्र 24% मतदान का समाचार है ।

नगर निकाय के चुनाव को लेकर जिले शहर से ज्यादा शहरी देहात क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम नजर आई लेकिन देहात क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी दिखी।

  •  गाजियाबाद- 24.45
  • लोनी- 29.00
  • मुरादनगर- 38.50
  • मोदीनगर- 36.00
  • खोड़ा-मकनपुर- 29.40
  • फरीदनगर- 36.85
  • पतला- 44.90
  • निवाड़ी- 30.00
  • डासना- 26.50
  • कुल मत प्रतिशत- 32.84

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button