main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडायमुना एक्सप्रसवे (यीडा)

ब्राह्मण, गुर्जर, ठाकुर में गौतमबुद्ध नगर में अगला जिलाध्यक्ष कौन ? विजय भाटी हटेंगे या मिलेगा साल भर का एक्सटेंशन .. पहली बार दलित जिलाध्यक्ष की भी दावेदारी

गौतम बुध नगर में भाजपा जिले की राजनीति में लगातार जीत दिलवाने वाले संगठन के नायक विजय भाटी को साल भर का एक्सटेंशन दिया जाएगा या फिर उनकी जगह किसी नए चेहरे को जगह दी जाएगी इस बातों को लेकर जिले में भाजपा नेताओं के बीच दावे और प्रतिउत्तर खूब हो रहे हैं जिले में भाजपा की राजनीति में सुरेंद्र नागर और डॉ महेश शर्मा दो विपरीत ध्रुव हैं और दोनों ही इस समय जिला अध्यक्ष के लिए अपने-अपने गुट की बात कर रहे हैं जिसमें डॉक्टर महेश शर्मा भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं लेकिन सभी को एक ही बात का डर है कि कहीं ऐसा ना हो कि विजय भाटी को 2024 तक के लिए एक्सटेंशन मिल जाए जिसके चलते दावेदार दबे स्वर में अपने पत्ते खोल रहे हैं

जिलाध्यक्ष के दावेदारी की लंबी लिस्ट

यूं तो जिला गौतम बुध नगर में जिला भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारों की लंबी लिस्ट है जिसमें पूर्व में उपाध्यक्ष रहे दीपक भारद्वाज से लेकर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, देवा भाटी, धर्मेंद्र भाटी, गजेंद्र मावी जैसे कई नाम शामिल है लेकिन भाजपा के प्रदेश स्तर के एक नेता ने इन सभी नामों को खारिज करते हुए एनसीआर खबर को बताया कि नामों की दावेदारी से ज्यादा महत्वपूर्ण यहां के जातीय दावेदारी को समझना होगा ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि वर्तमान में जातीय दावेदारी किस जाति की आगे आएगी

रेस में ब्राह्मण सबसे आगे, मगर क्या मिलेगा जिले को पहला दलित जिलाध्यक्ष

जातीय आधार पर देखा जाए तो फिलहाल यह गणित इस बार ब्राह्मण नेताओं के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है । अभी तक 2024 का चुनाव भी डॉक्टर महेश शर्मा का चुनाव माना जा रहा है ऐसे में ब्राह्मण जाति के दावेदारों की संभावना ज्यादा बढ़ रही है नोएडा के जातीय गणित में यह माना जा रहा है कि बीते 2 बार से विजय भाटी के रूप में गुर्जर समुदाय का प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष बना है और वर्तमान में क्षेत्रीय अध्यक्ष के तौर पर सत्येंद्र सिसोदिया क्षत्रिय समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसके बाद ब्राह्मण समुदाय के दावेदारों पर पार्टी संगठन दाव लगा सकता है ।

अभी तक घोषित ब्राह्मण समुदाय के दावेदारों में वर्तमान जिला उपाध्यक्ष दीपक भारद्वाज और महेश शर्मा प्रमुख नामों में से हैं परंतु बीते दिनों दोनो के वायरल हुए एक ऑडियो के बाद उनका प्रभाव कम हुआ है । ऐसे में भाजपा के सूत्रों का कहना है कि इन सबसे पहले सेवानंद शर्मा ज्यादा बेहतर स्थिति में आएंगे और अगर ब्राह्मण दांव चला तो सेवानंद शर्मा का जिला अध्यक्ष बनना तय है ।

लेकिन अगर भाजपा out-of-the-box कुछ सोचती है तो जिले में काफी समय से काम कर रहे एकमात्र दलित कार्यकर्ता और भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी को भी जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है धर्मेंद्र कोरी को जिला अध्यक्ष बनाकर भाजपा जहां 2024 में गौतम बुध नगर ही नहीं बल्कि गाजियाबाद और अलीगढ़ तक के दलितों को यह संदेश दे सकती है कि वह बसपा छोड़कर भाजपा पर भरोसा कर सकते हैं । धर्मेंद्र कोरी के बारे में जिले में यह भी कहा जाता है कि यह दशकों से बिना किसी महत्वाकांक्षा के संगठन के लिए लगातार काम कर रहे हैं और बीते सभी चुनावों में जिलाध्यक्ष विजय भाटी के साथ लगे रहे हैं ऐसे में गुर्जर ठाकुर और ब्राह्मण के बीच कौन ? कुर्सी की राजनीति में अगर इस बार दलित को मौका मिल जाए तो यह भाजपा के सामाजिक समीकरण का मास्टर स्ट्रोक ही कहा जाएगा

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button