main newsनजरियाविचार मंचसंपादकीय

बैरागी की नेक दृष्टि : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में होने वाली जनसुनवाई से क्या हासिल?

राजेश बैरागी । आज मंगलवार था, आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में फिर जनसुनवाई थी।न जाने कितने जन अपनी सुनवाई की आस लेकर आए थे। इनमें से न जाने कितने जन या सभी जन जनसुनवाई नामक ‘मनोरंजक’ कार्यक्रम में पहली बार नहीं आए थे।वे हमेशा आते हैं। चौथे माले पर अंदर बड़े से हॉल में खड़े होकर या बाहर बैठकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं और जब धैर्य जवाब (देने नहीं) मांगने लगता है तो युगों युगों से पीड़ित जन जनकल्याण के लिए समर्पित अधिकारी के कान पर खड़े होकर अपनी व्यथा बताने लगते हैं। यही जनसुनवाई का चरमोत्कर्ष होता है।

एक अधिकारी एकसाथ कितने जन की पीड़ा जान सकता है। वह सबकी पीड़ा एक साथ सुनने और समझने का प्रहसन करने लगता है। प्रत्येक जन को लगता है कि उसी की पीड़ा सुनी जा रही है, फिर उसे लगता है कि उसी की पीड़ा नहीं सुनी गई है। वह जोर से बोलता है, अपने साथ लाए कागज दिखाता है, विधायक सांसद का सिफारिशी पत्र भी अधिकारी की नजर करता है। वह रुआंसा हो उठता है।उसे कोई रास्ता नहीं सूझता। वह पहले अधिकारी से उसके कक्ष में मिलता था,तब भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। अब जनसुनवाई में तो भिंडी बाजार बना हुआ है।न शिकायतों का लेखा जोखा है,न समाधान का। अधिकारी आश्वासन देकर पीड़ित जन को चलता कर देते हैं।

आमतौर पर प्राधिकरण की मुखिया जनसुनवाई करती हैं।आज वे नहीं थीं। उनके स्थान पर दो अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे। चलने से लाचार एक वृद्ध से मैंने पूछ ही लिया,-कुछ मिला?उस वृद्ध ने मेरी ओर कातर दृष्टि से देखते हुए कहा,-अधिकारी तो वही हैं, कुछ करते तो पहले ही कर देते, जनसुनवाई का नाटक करने की क्या जरूरत है।

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button