गौतम बुध नगर भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम भले ही अभी तक स्पष्ट ना हुए हैं लेकिन सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के लिए भी खींचतान शुरू हो गई है जानकारी के अनुसार कुछ अपुष्ट सूत्रों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि कई मंडल अध्यक्ष इस बार जिलाध्यक्ष की रेस में हैं तो वहीं मंडल अध्यक्ष के दावेदार अपने अपने शीर्ष नेतृत्व के जरिए अपनी पैरोंकारी में लग गए हैं । वही भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के सूत्रों की माने तो जिला अध्यक्ष के चयन के बाद मंडल अध्यक्षों के चयन में नेतृत्व की सिफारिश के साथ-साथ परफॉर्मेंस एक बड़ा फैक्टर होगा ।
ऐसे में मंडल अध्यक्षों के दावेदारों के लिए बड़ी समस्या हो गई गौतम बुध नगर भाजपा में संगठन, सांसद और विधायक के समर्थकों में मतभेद आम है 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह माना जा रहा है कि डॉ महेश शर्मा जिला अध्यक्ष और मंडलों के अध्यक्षों के लिए अपनी पसंद के लोगों को ही बनवाना चाहेंगे ऐसे में अगर परफॉर्मेंस ही मानक बनेगा तो जिले के 11 मंडलों में कई दावेदारों के सपने टूट सकते हैं ।
लोकसभा तक सबसे ज्यादा वोटर वाला मंडल हो सकता है बिसरख मंडल
जिले के सभी मंडलों में बिसरख मंडल सबसे ज्यादा वोटर वाला मंडल हो सकता है जिसको लेकर भी दांवपेच अब शुरू हो गए हैं भाजपा में विधानसभा चुनाव के समय इस मंडल में लगभग एक लाख के करीब थे जिसमें माना जा रहा है कि 2024 तक वोटर्स की संख्या यहां दो लाख के करीब हो सकती है और बीते चुनाव के दौरान मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में पड़े वोटों का प्रतिशत देखा जाए तो यह जिले के सभी मंडलों में सर्वाधिक है बिसरख मंडल में भाजपा को 71% के करीब वोट मिले थे जबकि खुद बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के अपने बूथ पर 84% वोट थे । रवि भदोरिया की यह परफॉर्मेंस पूरे जिले समेंत बिसरख मंडल में नए मंडल अध्यक्ष के चयन में बड़ी बाधा बनती जा रही है । और बिसरख मंडल में तो विशेष तौर पर डॉ महेश शर्मा के ही दो सांसद प्रतिनिधियों के समर्थकों के बीच जंग खड़ी हो गई है ।
ऐसे में नोएडा सांसद प्रतिनिधि और ग्रेटर नोएडा वेस्ट सांसद प्रतिनिधि के समर्थकों की लॉबी के बीच अपने-अपने दावे चल रहे हैं जहां नोएडा प्रतिनिधि संजय बाली कैंप के जैनेंद्र चौरसिया अपने दावे को लेकर लगातार अपना पक्ष मजबूत दिखा रहे हैं वही ग्रेटर नोएडा वेस्ट सांसद प्रतिनिधि के समर्थकों में एक बड़ी लंबी लिस्ट है जिनमें मुकेश चौहान, लोकेश त्यागी, सचिन शर्मा, मृतुंजय झा और दीपक यादव भी शामिल हैं दीपक यादव के साथ सांसद प्रतिनिधि के समर्थन के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि होने का भी दौरा कवच काम कर रहा है । ऐसे में बिसरख मंडल में बदले गणित में डॉ महेश शर्मा के किस लॉबी के किस समर्थक का भाग्य काम करेगा यह भी महत्वपूर्ण रहेगा । लोगों का कहना है कि इन सभी दावेदारों में जिसके बूथ पर बेहतर परफॉर्मेंस देखी जायेगी जिस पर डा महेश शर्मा का जातीय स्नेह काम करेगा उसको डा महेश शर्मा का आशीर्वाद मिल सकता है ।