नोएडा पावर का कॉरपोरेशन लिमिटेड एनपीसीएल ने बुधवार को बिसरख अहमदाबाद और सैनी गांव के कई दुकानों पर बिजली की चोरी पकड़ी है जिनमें 24 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है
जानकारी के अनुसार ब्रहस्पति वार को नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिसरख ने छापा मारा जहां पर बादामी मार्केट में बनी 13 दुकानों में अवैध तरीके से 27 किलोवाट विद्युत लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी इन दुकानों के अलावा वहां किराए के 20 कमरों में भी बिजली चोरी को किया जा रहा था सभी दुकानें और किराए के सभी मकान मकान सचिन बंसल के नाम पर हैं। एनपीसीएल के अनुसार वहां बिजली का 1 मीटर लगा हुआ था लेकिन कई महीनों से जीरो का पद दर्ज की जा रही थी
इसी तरह बिसरख गांव में ही नरेंद्र कुमार के यहां 32 दुकानों में 32 किलो वाट का लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी
सैनी गांव में अजीत सिंह के घर बिजली चोरी पकड़ी गई अहमदाबाद में बिजली की चोरी से कार वॉशिंग सेंटर चल रहा था जांच में पता चला कि आरोपी ब्रह्मपाल अपने नाम पर बिजली का कनेक्शन होते हुए भी 10 किलोवाट लोड जोड़कर व्यापार चला रहा था
हल्द्वानी गांव में गीता शर्मा के घर किराए के 13 कमरों में बिजली की चोरी की जा रही थी वहां अवैध तरीके से 9 किलोवाट लोड जोड़कर बिजली की चोरी हो रही थी