शिक्षा के नाम पर जीएल बजाज कॉलेज पर 180 इंजीनियरिंग कॉलेज का भविष्य बर्बाद करने का आरोप, छात्रों ने किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज के बाहर छात्र धरने पर बैठ गए हैं इन छात्रों ने जेल बजाज कॉलेज प्रबंधन पर उनका भविष्य बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं छात्रों के अनुसार कॉलेज ने 180 छात्रों का क्षमता से अधिक एडमिशन ले लिया है अब एग्जाम की बात आई है तो एकेटीयू द्वारा एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज से बात की लेकिन कॉलेज द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जिसके बाद छात्रों ने वहीं पर हंगामा करना शुरू कर दिया है
ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज पर 180 इंजीनियरिंग छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप का वीडियो वायरल, पीड़ित छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा कहा कॉलेज की लापरवाही से छात्र नहीं दे पा रहे एग्जाम #NCRKhabar pic.twitter.com/jWtJW5Ro8O
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) April 13, 2023
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता पारस चौधरी के अनुसार जेल बजाज में इस समय काफी छात्र प्रबंधन के इस कारस्तानी से पीड़ित हैं प्रबंधन की गलती से 180 छात्रों का भविष्य बर्बाद हो सकता है अगर इनका एग्जाम नहीं हुआ तो कोई कंपनी ने नौकरी देने नहीं आएगी हंगामा होता देख मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है
एनसीआर खबर इस प्रकरण को लेकर कालेज प्रबंधन से बात करने की कोशिश कर रहा है । उनका पक्ष आते ही इसे अपडेट किया जाएगा