गाजियाबाद में नगर निकाय के चुनाव को लेकर एक बड़ा समाचार आ रहा है जिले में पुलिस ने वार्ड 63 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे जिला बदर अपराधी मुस्तकीम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार आरोपी एक हफ्ते पहले ही जिला बदर घोषित हुआ था जिसके तहत उसे 6 महीने तक जिला की सीमा में नहीं देखना चाहिए था लेकिन वह आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ने लगा और उसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने शुरू हुए जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है
आचार संहिता के उलंघन से पहचान में आया अपराधी
एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार शनिवार को एक प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु करी जिसके बाद प्रत्याशी की पहचान मुस्तकीम निवासी गांव पलसोड़ा थाना टीला मोड़ के रूप में हुई पुलिस जांच में पता लगा कि यह व्यक्ति जिला बदर अपराधी भी है इसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया
प्रश्नों के घेरे में आम आदमी पार्टी
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के जिला बदर होने और गिरफ्तार होने के बाद अब पार्टी भी प्रश्नों के चेहरे में आ गई है गाजियाबाद में प्रश्न उठ रहे हैं कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाली आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों को टिकट देते हुए क्या उनके अपराध और भ्रष्टाचार की जांच नहीं की है