ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। गैलेक्सी शॉप मार्केट में एक फास्ट फूड कॉर्नर के अवैध कियोस्क में सिलेंडर रिसाव होने की वजह से आग लग गई। ये आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उस आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
#viralvideo : गैलेक्सी shoppy गौर सिटी 2 मे मार्किट के कॉमन एरिया मे चल रही थी अवैध दुकान, आग लगी, सभी मार्किट वाले परेशान और दुकानदार को चेताया की ये आग की भट्टी दोबारा ना लगे #NCRKhabar #GreaterNoidaWestNews #GaurCity2News pic.twitter.com/SHzfb3WSvz
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) April 14, 2023
गौतम बुध नगर पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थाना बिसरख क्षेत्र के गैलेक्सी शॉप मार्केट में एक चाय-समोसा और फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। दुकान का नाम पंडित फूड कार्नर है।
दुकान में सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचकर पुलिस और जन समूह की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के बिल्डर मार्केट्स में अवैध कियोस्क पर सोया प्राधिकरण
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के बिल्डर्स मार्केट्स में अवैध कियोस्क का जाल फैला हुआ है l कई जगह ये अवैध कियोस्क खुद बिल्डर्स के जाइये लगवाए जाते है और कई जगह जिन दुकानों के आगे ये लगे होते है उनके मालिक इनसे पैसे लेते है l शहर में रहने वाले लोगो ने एनसीआर खबर को बताया कि इसमें प्राधिकरण के लोगो को भी ह्मासिक हिस्सा दिया जाता है l इसीलिए सबकी निगाहों में होने के बाबजूद ये बेखोफ चलते है l अवैध कियोस्क के साथ ही प्राधिकरण की कर्मचारियों की शह पर अवैध मार्किट भी लगते है l बीते तीन हफ्तों से सेक्टर १६ बी के कई निवासियों द्वारा सड़क के दोनों तरफ लगने वाले मार्केट्स को लेकर पुलिस से लेकर प्राधिकरण तक शिकायते की जा रही है लेकिन प्रधिर्कन और पुलिस बस शिकायत लेकर फिर सो जाता है l
इस प्रकरण पर एनसीआर खबर ने जब प्राधिकरण के एसीइओ अमनदीप दुली ने स्वयं निरिक्षण कर जल्द ही कार्यवाही की बात कही है l ऐसे में देखना है कि प्राधिकरण इस पर क्या संज्ञान लेता है या फिर ये भी एक बार एक नया भरोसेमंद बयान बन कर रह जाएगा