भगवान परशुराम जयंती पर उनके बैनर फाड़ने के मामले पर लगाए गए आरोप पुलिस की जांच में आपसी विवाद का मामला पता चला है । जानकारी के अनुसार सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के बाहर परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर कुछ बैनर लगाए गए थे । जिनको लेकर सुबह पुलिस थाना सेक्टर 113 में फाड़ने की शिकायत की गई भगवान परशुराम से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने इसकी गंभीरता से आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराएं तो सारे मामले का खुलासा हो गया
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाले शंभू शर्मा का मटन देहाती के नाम से रेस्टोरेंट है वही सुपरटेक केपटाउन में ही रहने वाले नवीन दुबे ने बीते दिनों संभू से कहा कि वह परशुराम जयंती पर बैनर छपवा रहा है अगर बैनर पर अपने रेस्टोरेंट का प्रचार करना चाहता है तो उसे ₹21000 देने होंगे शंभू ने नवीन को ₹21000 दे दिए लेकिन परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर सोसायटी के बाहर और आसपास लगाए गए बैनर में रेस्टोरेंट का नाम ना देखकर शंभू गुस्से से भर गया और उसने बैनरो को फाड़ दिया थाना प्रभारी के अनुसार शंभू और नवीन दोनों को ही बुलाकर पूछताछ की जा रही है घटना को किसी भी शरारती तत्वों द्वारा अंजाम नहीं दिया गया है बल्कि यह हरकत दो व्यक्तियों के बीच पैसे के लेनदेन और बैनर पर नाम ना होने के कारण की गई है ।
घटना को भगवान परशुराम के अपमान से जोड़ने की थी कोशिश
इस प्रकरण पर नवीन दुबे द्वारा मीडिया को भेजी गई जानकारी के अनुसार इसको भगवान परशुराम के अपमान से जोड़ने की कोशिश की गई थी जिसके कारण मामला बहुत गंभीर हो गया था लेकिन पुलिस की जांच के बाद मामला आपसी लेनदेन का बनकर रह गया ।