प्रयागराज में तीन सूत्रों द्वारा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रेस कांफ्रेंस के समय हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी के आवास पर बैठक की गई ।बैठक में डीजीपी और एडीजी समेत कई अफसर मौजूद रहे । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए।
प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है । प्रशासन ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने का निवेदन किया है । पूरे प्रयागराज में इंटरनेट बंद करने का भी आदेश दिया गया अतीक की हत्या के बाद लापरवाही के आरोप में 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है ।
इससे पहले आज जब मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में अतीक अहमद को जांच के लिए लाया गया था तब मीडिया से बात करते हुए 3 पेशेवर शूटर ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी जिसके बाद प्रयागराज में सनसनी मच गई । प्रयागराज के कई जगह पथराव की भी समाचार आए हैं । शहर में धारा 144 भी लगा दी गई है ।
शहर के माहोल को देखते हुए प्रयागराज में RAF or PAC की टुकड़ियां तैनात कर दी गई है । आस पास ले जिला से कई तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को प्रयागराज भेजा जा रहा है ।