main newsनजरियानेकदृष्टिविचार मंचसंपादकीय

बैरागी की नेक दृष्टि : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल की रिश्वत आस्था

राजेश बैरागी । सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की व्यवस्था कैसे करते हैं? ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नियुक्त एक लेखपाल ने इस अति महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए बहुत सरल तरीका विकसित किया है।वह अपने कार्यों से उसके पास आने वाले दुखी लोगों को रिश्वत देने के लिए शिक्षित करता है। इसके लिए वह अपने साथ बीती कथित घटनाओं को सिलसिलेवार सुनाता है और निष्कर्ष स्वरूप बताता है कि कैसे उसने रिश्वत देकर अपना काम आसानी से सिद्ध कर लिया था।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में कार्यरत लेखपाल की आजकल हर ओर चर्चा है। यह लेखपाल अपने दायित्व को निभाने के लिए नहीं बल्कि लोगों के काम को येन केन प्रकारेण उलझाने में सिद्धहस्त है। उदाहरण के लिए किसान आबादी के आवंटित और हस्तांतरित भूखंड का खसरा संख्या पूछने पर लेखपाल उसकी पात्रता की जांच करने लगता है। पीड़ित व्यक्ति जब उसके समक्ष पेश होता है तो वह बताता है कि उसने अपना वेतन प्राप्त करने के लिए अठारह हजार रुपए रिश्वत दी है, तो वह किसी के प्रति सहानुभूति कैसे रख सकता है। फिर वह घूस के लाभ गिनाने लगता है।वह बताता है कि रसोई गैस का सिलेंडर ग्यारह सौ रुपए का आता है।सौ रुपए अतिरिक्त देने पर सिलेंडर ससम्मान घर पहुंच जाता है, कोई झंझट नहीं, कोई तनाव नहीं। इस दौरान लेखपाल दार्शनिक भाव में आ जाता है। वह कहता है, भ्रष्टाचार बुरा नहीं है


विकास की नींव भ्रष्टाचार की गोद में ही मजबूत होती है। यहां सौदा दस्त बदस्ती है, इस हाथ ले उस हाथ दे का सिद्धांत ही शाश्वत है। वह अपनी रौ में कहता रहता है, पीड़ित जन अपने भाग्य और भविष्य को लेकर आशंकित होता चला जाता है।उसे लेखपाल के स्थान पर एक भयानक आकृति दिखाई देने लगती है।उसे अपना भूखंड ओझल होता दिखने लगता है। भूखंड के स्थान पर कुंडली मारे बैठा लेखपाल विशाल और डरावना होता जाता है। एक उपजिलाधिकारी का आशीर्वाद लेखपाल के लिए कवच और कुंडल का काम करता है।

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button