उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कानपुर निकाय चुनाव की तारीखों के घोषणा होने के बाद बीजेपी ने भी तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसके साथ ही बैठकों का दौर भी तेज हो गया है, इसी क्रम में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्र के पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय में मीटिंग करने पहुंचे।
इस मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं और जिताऊ प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी। नगर पालिका परिषद, पंचायत में सिंबल के साथ मजबूती से चुनाव लडेगी और बीजेपी पिछले चुनाव से बेहतर करेगी।
सपा-बसपा को बताया मौसमी पार्टी :भूपेंद्र चौधरी
वहीं इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा की ये मौसमी पार्टी हर चुनाव में बदलते साथी हैं। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कहा कि पिछले चुनाव में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई थी, अब कांशी राम की मूर्ति लगा रहे हैं। इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने अतीक अहमद की पत्नी के दोबारा बीएसपी द्वारा टिकट दिए जाने की चर्चाओं पर कहा कि ये बीएसपी को निर्णय लेना है लेकिन जिस प्रकार से हमारे विपक्षी जिस तरह से माफियाओं का संरक्षण लेकर बड़े है तो उन सबको उन्ही की बात करते हैं। हालांकि सीएम योगी की सरकार बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ सुरक्षा जैसे मुद्दे लेकर ही सरकार में आई है और आगे भी हम इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़कर जीतेंगे।