नकली टाटा नमक बेचने मामले में भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष के पिता पर मुकदमा दर्ज, क्या नैतिकता के ऊंचे मानक स्थापित करने वाली भाजपा लेगी त्यागपत्र ?
जिले में भंगेल के जिन दो दुकानदारों पर टाटा नकली टाटा नमक बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें से एक भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता है । थाना फेस-2 प्रभारी विंध्याचल तिवारी के अनुसार कस्बे में पंडित किराना स्टोर के मालिक सुभाष शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा नकली नमक बेचने और सप्लाई करने का काला कारोबार कर रहे थे इसके अलावा उन्होंने भंगेल में ही अग्रवाल किराना स्टोर के मालिक चित्रसेन प्रभु पुत्र शंभू दयाल जोकि भाजपा नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता हैं को भी नकली नमक बेचने में शामिल किया था यह दोनों जहां टाटा कंपनी और सरकार दोनों को आर्थिक तौर पर टैक्स का नुकसान पहुंचा रहे थे वही जनता के स्वास्थ्य के प्रति भी खिलवाड़ कर रहे थे।
विशेषज्ञों के अनुसार नकली नमक खाने से लोगों को घेंघा रोग हो सकता है वही आयोडीन की कमी के कारण बच्चों में मानसिक दुर्बलता भी आ सकती है
दोनों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक एनसीआर खबर ने इस प्रकरण को लेकर भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका

टाटा कंपनी की शिकायत पर हुई थी रेड
पुलिस के अनुसार मैसेज टाटा कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड ब्रांड टाटा नमक को कुछ लोग नकली नमक बनाकर बेचने और सप्लाई करने का काम कर रहे थे जिसके लिए स्पीड स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत फील्ड मैनेजर पप्पू सिंह पुत्र पूरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी स्पीड सर्च सिक्योरिटी को टाटा कंसलटेंट प्रोजेक्ट की तरफ से कंपनी के नाम पर हो रहे फ्रॉड और सप्लाई पर कार्यवाही करने का अधिकार प्राप्त है इसी के तहत उन्होंने भंगेल कस्बे में सर्वे किया और उसके बाद बंगाल के निवासी सुभाष शर्मा और भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता चित्रसेन खिलाफ नकली नमक बेचने की शिकायत पुलिस में दर्ज की है ।

लगातार विवादो में आ रहे है भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष
बीते कुछ दिनों से नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता लगातार विवादों में आ रहे हैं पिछले हफ्ते ही मनोज गुप्ता पर भाजपा मंडल कार्यकर्ता राजबाला सिंह ने धमकाने के आरोप लगाए थे और 2 दिन पहले उनका पुतला भी जलाया था ऐसे में अब इस नए प्रकरण के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता को उनके पद से हटाए गी या फिर ऐसे गंभीर आरोपों के बावजूद उनको अध्यक्ष बनाए रखेगी