main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

भाजपा का स्थापना दिवस आज, जिले में संगठन, जनप्रतिनिधियों की टीम में कितना है समन्वय और विश्वास, सोसाइटी प्रतिनिधियों में बढ़ रही उदासीनता

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज 6 अप्रैल को है । देश में भर में इसे समस्त भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से मना रहे है । पार्टी अध्यक्ष से लेकर विधायक सांसद और कार्य कर्ता तक इसकी शुभकामनाएं अपने अपने सोशल मीडिया पर दे रहे है । फिर भी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की गौतम बुध नगर इकाई क्या वाकई अभी उसी जोर के साथ लगी हुई है जो 2014 17,19 और 22 में दिखाई दिया है या फिर अब उसमें कमी आ रही है जानकारों की माने तो सबसे बड़ी पार्टी बनने के चक्कर में भाजपा ने जिले में विपक्ष के भी कई नेताओं को पार्टी में लेकर विपक्ष के विरोध की जगह पार्टी में ही आपसी मतभेद और गुटबाजी को पूरी तरीके से जगह दे दी है । एनसीआर खबर ने बीते दिनों ही पार्टी में सांसद विधायको के बीच मतभेद का समाचार भी प्रकाशित किया था ।

ये सर्वविदित है की 2014 से पहले तक गौतम बुध नगर में भाजपा का मतलब डॉ महेश शर्मा की टीम हुआ करता था और भाजपा का सारा कैंपेन भी डॉक्टर महेश शर्मा के निजी कार्यालय से ही चलता रहा है और बाकायदा 2019 के चुनाव तक यह चलता रहा है लेकिन जैसे-जैसे पार्टी के अंदर जिले के बाकी नेता भाजपा में समाते गए हैं वैसे वैसे भाजपा का परिवार बड़ा होता गया है ऐसे में संगठन और डॉक्टर महेश शर्मा का व्यक्तिगत तंत्र या उनके साथ रहे सहयोगी अब भाजपा में अलग-अलग गुट के तौर पर दिखाई देते हैं जहां-जहां डॉक्टर महेश शर्मा का तंत्र हावी रहता है वहां वहां लोगों के बीच में डॉक्टर महेश शर्मा के लोगों की उपस्थिति और स्वयं डॉ महेश शर्मा की उपस्थिति भी दिखाई देती है लेकिन जहां-जहां संगठन से लोग जुड़े हैं वहां पर डॉ महेश शर्मा से जुड़े लोग लगातार संगठन के कामों में रुचि लेते नहीं दिखाई दे रहे हैं

संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने एनसीआर खबर को बताया नोएडा विधानसभा के अलावा कमोबेश बाकी दोनों विधानसभाओं में यह स्थिति है हालात यह हैं कि बूथ सशक्तिकरण के कार्यक्रम के लिए जहां डॉक्टर महेश शर्मा से जुड़े जनप्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि और कार्यकर्ता किसी ना किसी बहाने से अपने आपको अलग अलग किए गए हैं वही संगठन के लोगों को इस कार्य को पूरा करने के लिए बहुत मारामारी करनी पड़ रही है एनसीआर खबर ने इस मामले को लेकर जब जिला अध्यक्ष विजय भाटी से बात की तो उन्होंने ऐसी सभी बातों को निराधार बताया और मीडिया का मसाला कहकर दावा किया कि 6 अप्रैल को वह इसका जवाब देंगे वही इसी मामले को बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ऐसी कोई जानकारी होने से मना कर दिया और कहा कि वो स्वयं संगठन में लगे हुए हैं और जूम मीटिंग करने जा रहे हैं । हालांकि सांसद विधायक समर्थकों के साथ संबंधों पर उनके आवाज में लड़खहाट पार्टी में चल रही खींचातानी को बयां कर गई ।

सोसाईटिओ के लोगो का संगठन से हो रहा मोहभंग

वही भाजपा जिलाध्यक्ष भले ही कुछ भी दावा करें लेकिन जमीनी स्तर पर सोसाइटी के बनाए गए कार्यकर्ता भाजपा में अपने आप को सिर्फ अवैतनिक मजदूर की तरह महसूस कर रहे हैं सोसायटी में तमाम लोगों ने बीते दिनों चल रहे कई अभियानों में अपने आप को बीमारियों का हवाला देते हुए या शहर से बाहर होते हुए कहते हुए अलग-थलग कर लिया हालात यह हैं कि बीते समय बिसरख मंडल अध्यक्ष का दावा करने वाले प्रमुख दावेदार भी खुद जिले में नहीं रह रहे हैं।

लोगों का कहना है कि भाजपा में संगठन और सांसद विधायक के समर्थकों के बीच बड़ा गैप है संगठन लगातार कार्यकर्ताओं पर काम करने की लिस्ट भेजता रहता है लेकिन जब यही सोसायटी के प्रतिनिधि अपने कामों के लिए सांसद या विधायक से कोई उम्मीद करते हैं तो वहां से कोई सहायता नहीं मिलती है ऐसे में उनकी स्थिति सोसाइटी के अंदर असहाय सी हो जाती है । इसमें आग में घी डालने का काम शहर में सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिए सोसायटिओ में जनप्रतिनिधियों के साथ आकर दूसरे लोगों को महत्व दे दिया जाता है जिसके बाद लोगों की बेबसी अब गुस्से में बदल गई है और यही वजह है की तमाम सूचनाओं के बावजूद लोग काम करने को तैयार नहीं हालात इसलिए भी खराब है कि सांसद और विधायक से जुड़े कार्यकर्ता संगठन के कामों में वैसे भी भाग नहीं लेते हैं और संगठन से जुड़े लोगों का इस तरीके से अलग हो जाने से भाजपा को फिलहाल चुनाव के समय भले ही ना नुकसान हो लेकिन वैचारिक तौर पर आने वाले समय में बड़ा नुकसान हो सकते हैं ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button