अतीक अहमद के बेटे #असद को एनकाउंटर में मार गिराया । झांसी में यूपीएसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को ढेर कर दिया है । असद उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाया गया था और हत्या के बाद से ही फरार था असद पर ₹500000 का इनाम था । जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ के विमल सिंह की टीम झांसी में एनकाउंटर किया है मारे गए बदमाशों के पास से विदेशी हथियार मिले हैं ।
असद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था । असद लॉ की पढ़ाई कर रहा था । पुलिस अधिकारियों के अनुसार माफिया डॉन का बेटा व शूटर दिल्ली में 15 दिन की पनाह के दौरान इन आरोपियों के घर में ही रहे थे। कभी कभार ये संगम विहार में ही घूमने निकल जाते थे। दोनों आरोपी घूमने के लिए कभी संगम विहार से बाहर नहीं गए। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद व शूटर गुलाम को दिल्ली में एनकाउंटर होने का डर सताता रहा था। यही वजह थी कि असद अहमद हमेशा तीन से चार हथियारों के साथ रहता था।
सोते समय भी वह हथियार अपने पास रखता था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों की माने तो असद अहमद गुलाम के साथ हथियार समेत फरार हुआ था। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने से असद मामूली फासले से बच गया। स्पेशल सेल की टीम दो दिन बाद संगम विहार पहुंची थी। इससे पहले असद गुलाम के साथ फरार हो गया था।
कौन था गुलाम मोहम्मद ?
गुलाम मोहम्मद गैंग का शार्प शूटर था और उमेश पाल की हत्या कांड के समय पास की दुकान में खड़ा होकर सामान खरीदने का नाटक कर रहा था । गुलाम का शूट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो खुले आम गोलियां चला रहा था
विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था मिट्टी में मिला देंगे
असद के एनकाउंटर के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए बयान की पुष्टि हो गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के सवाल के जवाब में कहा था कि माफिया को उत्तर प्रदेश में मिट्टी में मिला देंगे उमेश पर हत्याकांड में अब तक 4 लोगों का इनकाउंटर हो चुका है अतीक अहमद कि प्रयागराज में आज सुनवाई भी चल रही है जहां उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी जा रही है ऐसे में असद की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश का माफिया मुक्त होने का नारा एक बार फिर से कायम हो गया है जिसको इन्वेस्टर सम्मिट के समय उमेश पाल की हत्या करके चुनौती दी गई थी