main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

रामनवमी पर अखंड रामायण पर उमड़े श्रद्धालु, बारिश भी नही रोक सकी लोगो का उत्साह

राम नवमी के अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहली बार भव्य अखंड रामायण का आयोजन किया गया । जिसमे हजारों श्रद्धालु पहुंचे । 24 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बारिश और आंधी ने व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की लेकिन श्रद्धालु अखंड रामायण की जिद पर अड़े रहे और भारी बारिश के बावजूद अखंड रामायण नही रुकी ।

कार्यक्रम का आयोजन एनसीआर खबर और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया था पहली बार हुए इस सफल आयोजन के लिए एनसीआर खबर के प्रधान संपादक आशु भटनागर ने लोगों को बधाई दी कार्यक्रम को आरंभ में शरणम टीवी पर भी लाइव किया गया जिसे यहां देखा जा सकता है ।

कार्यक्रम प्रवक्ता विपिन द्विवेदी ने बताया की इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनवमी पर हर जिले के तहसील ब्लाक और शहरों के में अखंड रामायण को कराने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर वन में भी इस रामायण को पहली बार सामूहिक रूप से सोसाइटीओ के बाहर किया गया जिसमें अपेक्षा से कई गुना ज्यादा लोगों ने सकारात्मक भाग लिया । सेक्टर 1 की लगभग 22 सोसायटीओं से लोगों ने इसमें भारी उत्साह से भाग लिया कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया । व्यवस्थापक मुनेश रजावत ने बताया कि 31 मार्च को हवन के बाद हजारों लोगो ने प्रेम पूर्वक भंडारे का आनंद लिया

भगवान श्री राम की सेल्फी गैलरी ने लोगो का मन मोहा, हनुमान जी के साथ खींचे फोटो

सेल्फी भगवान राम के साथ

व्यवस्था देख रहे ललित चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पहली बार भगवान रामचंद्र के जीवन चरित्र से संबंधित 14 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे जिसमें लोगों ने खूब फोटो खींचे सबसे ज्यादा हनुमान जी के साथ लोगों ने फोटो खींचे

300 से जायदा लोगो ने एक साथ साथ पढ़ा सुंदर काण्ड

300 से ज्यादा लोगों ने पहली बार एक साथ सुंदरकांड को पढ़ने का एक भव्य रिकॉर्ड भी इस कार्यक्रम के दौरान बनाया हालांकि आयोजकों ने इसके लिए 500 लोगों की तैयारी की थी लेकिन बारिश के कारण मौसम जब बिगड़ा और उसके बाद सुंदरकांड के समय परिवर्तन के चलते 300 से ज्यादा लोगों ने सुंदरकांड को पढ़ा कई लोग 31 मार्च के चलते मन मसोसकर सुंदरकांड में नहीं पहुंच पाए। महिलाओं की उपस्थिति को सुनिश्चित करने वाली ज्योत्सना सिंह ने कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं को सुंदर काण्ड उनके योगदान के लिए सभी को धन्यवाद दिया । सुबह भारी धूप के बावजूद हवन के लिए महिलाओं का उत्साह देखने लायक था ।

इस कार्यक्रम में एनसीआर खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर, युवा समाजसेवी विपिन द्विवेदी, मुनेश राजावत, ललित चौहान,अनुज भाटी, ज्योत्सना सिंह, धर्मेंद्र भाटी, देव जायसवाल, विवेक श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, नमन भटनागर ने प्रबंधन में सफल भूमिका निभाई और अन्य हज़ारों सम्मानित निवासीगण उपस्थित रहे।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button