संकल्प द राइसिंग उत्तराखंड फाउंडेशन जो कि उत्तराखण्ड की संस्कृति के संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहती है, द्वारा संस्था के सभी सदस्यों के साथ होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें क़रीब ४०० सदस्यों और उनके परिवारों ने प्रतिभाग किया और सभी ने उत्तराखंड की पारंपरिक बैठकी होली, खड़ी होली का आनंद लिया l बैठक में उभरते गायक चंदन फुलारा द्वारा समाँ बांधा गया. कार्यक्रम में उत्तराखंड महोत्सव के प्रायोजकों को भी निमंत्रित किया गया था l
सभी सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों ने आपस में रंग खेला और एक दूसरे को होली की बधाई दी एवं आयोजकों की प्रशंसा की l
होली मिलन का आयोजन हिमालया प्राइड सोसाइटी के क्लब हाउस में किया गया और जिसका समापन देर रात सामूहिक भोज से हुआ और अंत में क़रीब 250 लोगों का ख़ाना सेवा गुरु फाउंडेशन को दान दिया गया जिससे भूखे बच्चे भी होली में पेटभर भोजन कर सकेंl
संस्था के संस्थापक सदस्यों नरेश नौटियाल, नवीन चंद डालाकोटी, प्रकाश कोटिया, मनोज जोशी, संजय नैलवाल, शिव रावत, राजेंद्र भण्डारी, हेमचन्द्र तिवारी जगत रावत उत्तम सिंह और पुरुषोत्तम सती ने सभी सदस्यों, परिवार जनों, प्रायोजकों और मीडिया बंधुओं का धन्यवाद किया और होली की बधाई दीl
कार्यक्रम के संयोजक नरेश नौटियाल ने बताया की संकल्प संस्था द्वारा दिसंबर में ३ दिवसीय भव्य उत्तराखण्ड महोत्सव का आयोजन किया गया था और उस कार्यक्रम के सभी प्रायोजक भी कार्यक्रम में शामिल हुए और संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की