main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ढाबा संचालकों में लाठी-डंडों से हुई मारपीट का वीडियो वायरल

होली पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में 2 ढाबा संचालकों के बीच लड़ाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे जमकर लात घूंसा और लाठी- डंडे चले। यही नहीं मारपीट की ये पूरी घटना ढाबा में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
मामला 7 फरवरी की रात का है। जहां पर बिसरख थाना क्षेत्र में चार मूर्ति के पास बने 2 ढाबा संचालकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी देखत ही देखते लात घूंसे में बदल गई। जिसके बाद लाठी-डंडे निकल गए और ढाबा के अंदर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मारपीट के मामले में एनसीआर दर्ज की गई है जिसको अब एफ आई आर मे बदला गया है और इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।