main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टदिल्लीनोएडा

Breaking : गौतमबुद्ध नगर सांसद डा महेश शर्मा को मिला त्रिपुरा जीत का पुरुस्कार, बनेंगे संगठन में राष्ट्रीय प्रभारी, नही लड़ेंगे 24 में लोकसभा चुनाव

गौतम बुध नगर सांसद को त्रिपुरा में जीत का पुरस्कार मिल गया है 2 दिन पहले सरकार के गठन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने महेश शर्मा को अब त्रिपुरा में प्रभारी बनाए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय संगठन प्रभारी का प्रभार देने का निश्चय किया है । संगठन ने इसे त्रिपुरा जीत के साथ-साथ होली का भी पुरस्कार बताया है इसके बाद इस होली पर महेश शर्मा के लिए होली रंगों के साथ साथ खुशियों का भरपूर मौका लाया है

त्रिपुरा की जीत ने दिया बड़ा मौका

माना जा रहा है कि त्रिपुरा में जिस तरीके से महेश शर्मा जी ने संगठन के लिए पूरी तन्मयता से काम किया है उससे संगठन को संभालने की उनकी कार्यशैली से गृहमंत्री अमित शाह बहुत प्रभावित हैं और उन्होंने डॉ महेश शर्मा को केंद्रीय संगठन कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रभारी के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की है । इस पूरे प्रकरण मे भाजपा के बड़े क्षत्रीय नेता राजनाथ सिंह ने भी हरी झंडी दे दी है I जिसके कारण पंकज सिंह को लेकर नोएडा मे बन रही ऊहापोह की स्थिति भी समाप्त हो गयी है I इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि अब 2024 के इलेक्शन में डॉक्टर महेश शर्मा पूरे देश की राजनीति में भाजपा को 400 प्लस का आंकड़ा दिलाने के लिए मदद करेंगे ऐसे में 2024 में गौतम बुध नगर सीट पर दावेदारों की स्थिति परिवर्तनीय हो सकती है। पार्टी ने एक पद एक नेता का प्रतिपादन करते हुए डॉ महेश शर्मा को लोकसभा सीट से त्यागपत्र देने को भी कह दिया है

गौतमबुद्ध नगर सीट पर तेजपाल नागर होंगे नए सांसद

गौतम बुध नगर के सांसद डा महेश शर्मा ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया उनके इस्तीफा देने के बाद गौतम बुध नगर सीट से सांसद के लिए होने वाले उपचुनाव में दादरी विधायक तेजपाल नागर चुनाव लड़ेंगे l सांसद ने भाजपा संगठन को इस बात के लिए एक बार फिर से कन्वेंस किया है कि तेजपाल नागर को गौतम बुध नगर से भारी बहुमत से जिताने की जिम्मेदारी उनकी है जिसके बाद संगठन ने वर्तमान दादरी विधायक तेजपाल नागर के गौतम बुध नगर सांसद उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है । गौतम बुध नगर की राजनीति में से एक तीर से तीन शिकार के तौर पर देखा जा रहा है इस बदले घटनाक्रम से जहां सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा देश की राष्ट्रीय राजनीति में सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के अपनी इच्छा पूरी कर रहे हैं वही अपने स्थान पर दादरी विधायक तेजपाल नागर को लाकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के सपनों को चकनाचूर कर दिया है आपको बता दें धीरेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव से पहले ही सांसद सीट के लिए अपना दावा प्रस्तुत कर रहे थे और लगातार उनके समर्थक यह कह रहे थे कि 2024 का टिकट धीरेंद्र सिंह को ही मिलेगा लेकिन इस पूरे बदले क्रम में धीरेंद्र सिंह के हाथ से अब यह सीट निकल गई है इसी के साथ डॉ महेश शर्मा ने तेजपाल नागर के साथ भी बड़ी डील की है माना जा रहा है कि तेजपाल नागर के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा की पुत्री डॉक्टर पल्लवी शर्मा दादरी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी । डॉ महेश शर्मा ने इस बहाने अपनी पुत्री के लिए आने वाले समय की राजनीति की दिशा और दशा दोनों तय कर दी है वही अपने पुराने प्रतिद्वंदी सुरेंद्र नागर को भी जिले की राजनीति में बड़ी शिकस्त दे दी है ।

अब क्या होगी धीरेंद्र सिंह की राजनीति

इस बदले घटनाक्रम में सबसे ज्यादा असर गौतम बुध नगर की राजनीति में धीरेंद्र सिंह की राजनीति पर पढ़ने जा रहा है जिले की 25 वर्षो से भरोसेमंद मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार ने एनसीआर खबर को बताया कि हो सकता है धीरेंद्र सिंह अपने सांसद बनने की महत्वाकांक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठा ले अभी बड़े कदम क्या होंगे यह इस सीट पर होने वाले उप चुनाव के समय भी दिखाई दे सकता है और 2024 के मुख्य चुनाव में भी दिखाई दे सकता है

जिले मे भाजपा संगठन मे बदले घटनाक्रम को लेकर बदलेगी राजनीति

तेजपाल नागर को सांसद के लिए आगे करके डा महेश शर्मा ने जिले की जातीय राजनीति को एक बार फिर से मथ दिया है I इससे पहले डा महेश शर्मा नोएडा मे विमला बाथम को विधायक बना कर ऐसा करिश्मा कर चुके है I जिले मे सुरेन्द्र नागर बरसो से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि के तोर पर काबिज रहे है ऐसे मे तेजपाल नागर को आगे करके डा महेश शर्मा ने उनको बड़ा गुर्जर चेहरा बनाने का खेल रच दिया है I साथ ही संगठन मे जिला अध्यक्ष पद के लिए गुर्जर समुदाय की जगह किसी क्षत्रिय नेता को आगे करके अपने पत्ते साफ कर दिये है I जिसके कारण पूरे क्षेत्र मे जहां लोग डा महेश शर्मा को एक बार फिर से बड़ा नेता मान चुके है

2024 की तैयारी कर रहे विपक्ष के सामने साल भर पहले ही बड़ी चुनोती

वही डा महेश शर्मा के इस दांव से विपक्ष भी चारो खाने चित्त हो गया है I कांग्रेस से लोकसभा का सपना देख रही पंखुड़ी पाठक के लिए अब असहज स्थिति हो गयी है I क्योंकि अगर वो उपचुनाव मे दांव पेश करती है तो हारने के बाद 24 मे जिले से ही युवा अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर को टिकट मिल सकता है I तो समाजवादी के बड़े नेता राजकुमार भाटी तो जनता को रॉम रॉम करने की सोच रहे है I उनका ट्विटर अकाउंट पहले ही सस्पेंड होने के समाचार आए थे I अब तेजपाल नागर को लोकसभा टिकट के बाद बेहद दुखी होते हुए राजनीति से सन्यास की घोषणा की है

होली से 6 दिन पहले और बाद में भरोसेमंद मीडिया के किसी समाचार पर ना करें भरोसा

नोएडा के एक वरिष्ठ पत्रकार ने बदले घटनाक्रम और जिले की बदलती राजनीति पर भरोसेमंद मीडिया के समाचारों पर हंसते हुए कहा कि होली से पहले किसी भी मीडिया के द्वारा छापे गए 6 दिन पहले और बाद के समाचारों पर विश्वास ना ही करें तो बेहतर है। इन समाचारों में होली के रंग और गुड़िया के मीठे पन के कारण बाद में बुरा ना मानो होली कहकर बचा जा सकता है । होली के 6 दिन बाद ही इन समाचारों का सच सामने आएगा

एनसीआर खबर की पूरी टीम की तरफ से सभी को होली की शुभकामनाएं

डॉ महेश शर्मा को इस बदले घटनाक्रम के बाद मिले पुरुस्कार पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे मिठाई को खाते हुए एनसीआर खबर की पूरी टीम ने बधाई दी है और होली के खुमार में लिखे गए इस समाचार को सच ना मानने की गुजारिश की है फिर भी अगर किसी को यह सच अच्छा लगता है तो उनके लिए बुरा ना मानो होली है ही सबसे बेहतर रंग रहेगा

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button