गाजियाबाद के रिवर हाइट्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर बना विवाद आगे बढ़ता जा रहा है अब जहां एक सोसाइटी मेंबर संदीप गुप्ता अपने साथियों के साथ 7 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं वहीं एनिमल लवर्स की शिकायत पर फायरिंग एरिया में बंद सआवारा कुत्तों को रीलोकेट करने के मामले में थाना नंदग्राम पर f.i.r. हुई है यह f.i.r. नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी आशीष ने कराई है जिसमें कुछ युवकों पर आवारा कुत्तों को बोरे में भरकर कार में कहीं ले जाने के आरोप हैं फिलहाल पुलिस इन सभी वीडियो की जांच कर रही है
पीएफए के अनुसार मंगलवार आधी रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवारा कुत्तों को बोरे में बंद कर कर अज्ञात स्थान पर भेजा गया है जिसके बाद नंदराम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में f.i.r. करके जांच शुरू कर दी है वही रिवर हाइट्स के मेंबर संदीप गुप्ता का दावा है कि उन्होंने फीडिंग पॉइंट से किसी स्टाफ को रीलोकेट नहीं कराया गया है उनके अनुसार नगर निगम ने फील्डिंग पॉइंट का गेट खोलने को कहा था उन्होंने गेट खोल दिया अब स्टॉक्स कहीं भी जाएं अगर वह फीडिंग पॉइंट के अंदर होंगे तो उन्हें खाना जरूर दिया जाएगा
आवारा कुत्ते एनसीआर में बन गए बड़ी समस्या
दर्शन आवारा कुत्तों को लेकर पूरे दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में स्थानीय आबादी और तथाकथित पीएफए के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच विवाद लगातार होते रहते हैं । 2 दिन पहले हैदराबाद में आवारा कुत्तों द्वारा एक 4 साल के बच्चे को जिंदा मार देने की घटना के बाद भी लोग आवारा कुत्तों को शहरी क्षेत्र में रखने के खिलाफ हैं । वहीं रिवर हाइट सोसाइटी में आवारा कुत्तों के मामले को लेकर सातवें दिन भी धरना जारी है फेडरेशन ऑफ राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा बिल्डर फ्लैट की रजिस्ट्री करता है तो फ्लैट के साथ ही सोसाइटी का संपूर्ण क्षेत्र भी उसमें शामिल होता है इसलिए यह सोसाइटी के बहुमत का अधिकार है कि वह सोसाइटी में किसी आवारा पशु को प्रवेश दे या नहीं इसमें दखल दे रहा है जो अब बर्दाश्त नहीं होगा ।