ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में गांव के चौकीदारों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चों को ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा आत्मिक सशक्तिकरण हेतु सम्मलेन व उनके स्वास्थ की जाँच हेतु यथार्थ हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री हैल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सभी ग्राम के चौकीदारों की निजी/सामूहिक विभागीय समस्याओं की जानकारी लेते हुये सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। तदोपरान्त सम्मेलन में उपस्थित 226 ग्राम के चौकीदारों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा सम्मानित कर जैकिट, ऊनी कम्बल एवं सीटी प्रदान की गयी।
आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन के प्रांगण में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परिवार की लगभग 150 महिलाओं/बच्चों को मैडीटेशन द्वारा आत्मिक सशक्तिकरण हेतु अपने जीवन को सशक्त बनाने के सम्बन्ध में आध्यात्मिक जानकारी दी गई। वही आयोजित कैम्प में बह्मकुमारी रेनू ब्रह्मकुमारी नेहा, ब्रह्मकुमारी हिना, ब्रह्मकुमारी जैस्मिन, ब्रह्मकुमार दीपक एवं ब्रह्मकुमार रविन्द्र द्वारा किस प्रकार इस भाग दौड भरे जीवन को सशक्त बनाया जा सकता है।