main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

पंचशील बिल्डटेक द्वारा पंचशील ग्रींस 2 निवासी को लीगल नोटिस भेजने पर बैठक में भड़के रेसिडेंट, योगी जी को करेंगे फ्लैट दान


रविवार को पंचशील बिल्डटेक द्वारा पंचशील ग्रींस 2 निवासी को लीगल नोटिस भेजने पर रेसिडेंट की बैठक हुई , बैठक में लोगो ने कहा कि बेसिक सुविधा, सुरक्षा, Airtel/Jio ब्रॉडबैंड, AoA की मांग पूरी नहीं हुई तो योगी आदित्यनाथ जी को फ्लैट दान कर देंगे


आपको बता दें कि पिछले रविवार पंचशील ग्रीन्स 2 निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था एवं बाद में बिल्डर के प्रतिनिधि को अपना मांग पत्र सौंपा जो कहीं ना कहीं बिल्डर को नागवार गुजरा और रेजिडेंट की आवाज को दबाने के लिए उसी सोसाइटी के निवासी एवं घर खरीददारों की संस्था नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार को लीगल नोटिस थमा दिया था।


इसी संदर्भ में कल सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर जब आज की मीटिंग के लिए सूचना प्रेषित हुई तो बिल्डर के दवाब में देर रात चेरी काउंटी चौकी से निवासी को धमकाने के लहजे मे यह फोन करके शहर में धारा 144 का हवाला देते हुए किसी तरह की आंतरिक मीटिंग भी सोसाइटी के अंदर नहीं करने का आदेश दिया. जिसकी शिकायत जब एडिशनल डीसीपी साहब को की गई तब जाकर आज मीटिंग संभव हो सका।

मीटिंग में हुई इन बातों पर सहमति

  1. बिल्डर द्वारा भेजे मानहानि के लीगल नोटिस का जवाब उचित ढंग से बनवा कर तय समय के अंदर दिया जाना चाहिए.
  2. भविष्य में यदि किसी अन्य निवासी को इस तरह से चुप करवाने की कोशिश की जाएगी तो सारे निवासी एकजुट होकर बिल्डर पर मानहानि/ मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दायर करेंगे.
  3. बिल्डर की शिकायत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर एवं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ तथा मुख्यमंत्री जी से भी की जाएगी.
  4. बिल्डर ने अब तक निवासियों से मेंटेनेस के एवज में कितने पैसे इकट्ठा किए हैं एवं अब तक के खर्च की फॉरेंसिक ऑडिट ऑथोरिटी द्वारा की जाए तथा उसको निवासियों के साथ साझा की जाए.
    5.यदि बिल्डर सोसाइटी मेंटेन करने में सक्षम नहीं है एवं उसे घाटा ही लग रहा है तो क्यों नहीं जल्द से जल्द अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव कराकर एक चुनी हुई संस्था को सोसाइटी मेंटेन करने के लिए हैंड ओवर कर रहा.
  5. बिल्डर द्वारा बार-बार यह कहा जाता है कि करोड़ों का बकाया निवासियों के ऊपर है, तो क्या बिल्डर ने निवासियों की क्या समस्या है उस को जानने की कोशिश क्यों नहीं की और क्यों बातचीत/मीटिंग बीच-बीच में नही की गई जिससे समाधान निकले? क्या निवासी अछूत हैं,जो बिल्डर के मीटिंग में आने से उसका मान कम जाएगा?
  6. निवासियों ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आज यही कहा कि यदि भविष्य में इस तरह से बिल्डर द्वारा परेशान किया जाएगा एवं जायज मांगों को भी नहीं पूरा किया जाता है तो सभी निवासी सामूहिक फ्लैट दान की घोषणा करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी को दान दे देंगे.

इसके साथ ही निवासियों ने चेतावनी के लहजे में कहा कि यदि भविष्य में गलती से भी मानसिक प्रताड़ित किया डराने धमकाने की कोशिश की गई तो उनके सभी लोकतांत्रिक मार्ग खुले हैं जिसके माध्यम से निवासी अपने हितों की रक्षा करेंगे.

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button