नोएडा प्राधिकरण को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है 2023 में प्राधिकरण की ओर से निकाली गई 338 फ्लैट की योजना में आवेदन करने का समय मंगलवार को समाप्त हो गया और अब जानकारी आ रही है कि इस योजना में 338 फ्लैट के लिए मात्र 8 खरीदारों ने आवेदन किया है जिसके कारण अब 1 सप्ताह तक और भी लोगों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा
आपको बता दें कि कई सालों के बाद 2023 में जनवरी के आरंभ में नोएडा प्राधिकरण अपने बिना बिके और सरेंडर किए गए फ्लैट्स को लेकर एक योजना लेकर आया था योजना लांच होने के बाद लोग काफी संख्या में मौके पर फ्लैट को देखने भी पहुंचे थे लेकिन आवेदन के आंकड़े सामने आने के बाद अधिकारी भी अचंभित हैं प्राधिकरण के सूत्रों की मानें तो सोमवार तक मात्र 8 लोगों ने आवेदन किया है इस प्रकरण में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि बीते चार-पांच दिन में पेमेंट का विकल्प बंद होने के कारण काफी लोग पैसे जमा नहीं कर सके हैं ऐसे में काफी आवेदन हो नहीं पाए हैं इस कारण से योजना में आवेदन का समय 1 सप्ताह और बढ़ाया जा रहा है जिसके बाद एलाइजी को छोड़कर बाकी सभी तरह के फ्लैट का आवंटन की नीलामी से होगा
जानिए किन सेक्टर में है फ्लैट
पाठकों को बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की योजना से संबंधित फ्लैट सेक्टर 52, 61, 71, 73, 82, 93, 99, 118 और 135 में है कुल मिलाकर लगभग 314 एलआईजी फ्लैट हैं एलआईजी फ्लैट 54.8 7 से लेकर 66.83 वर्ग मीटर तक के हैं और इनकी न्यूनतम कीमत 4500000 और अधिकतम ₹7600000 हैं इन सभी फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा sector-99 में 5 और सेक्टर 62 में एक एमआइजी फ्लैट है और इनकी कीमत 66 से 9000000 रुपए हैं जबकि सेक्टर 99 में 16 एचआईजी फ्लैट हैं इनका एरिया 153 पॉइंट 57 वर्ग मीटर है और इनकी कीमत 14000000 से लेकर ₹17400000 तक है
लोगो को महंगे लग रहे हैं फ्लैट
वही रियल स्टेट के जानकारों के अनुसार बिल्डर फ्लैट और मार्केट रेट के हिसाब से प्राधिकरण फ्लैट की कीमत अधिक रखी है उदाहरण के लिए सेक्टर 135 में डुप्लेक्स की कीमत एक करोड़ 69 लाख लीज रेंट लगाकर इसकी कीमत करीब ₹19500000 के आसपास हो जाएगी और यह फ्लैट लगभग 12 साल पहले बनाए गए थे ऐसे में लोगों को फ्लैट सुविधा के अनुसार काफी महंगे लग रहे हैं और यही वजह है कि शायद लोग इन फ्लैट्स में रुचि नहीं दिखा रहे हैं