राजेश बैरागी । विश्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में जहां तहां स्थित आर्द्र भूमि (वेटलैंड्स) को बचाने की कवायद जारी है। आज विश्व आर्द्र भूमि दिवस पर गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर में स्थित वन,झील और पक्षी विहार के समागम स्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने उपस्थित होकर यही संदेश दिया।
सूरजपुर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के लगभग बीच में स्थित है। यहां वन क्षेत्र में एक खूबसूरत झील और मनोरम पक्षी विहार है।वन विभाग इस वेटलैंड को पिछले लगभग बीस वर्ष से विकसित कर रहा है। इसी वेटलैंड पर आज जंगल में मंगल का नजारा था। विश्व आर्द्र भूमि दिवस पर वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुहास एलवाई और मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह उपस्थित हुए।
आर्यावर्त स्कूल, डीपीएस ग्लोबल के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मनुष्य की अन्य आवश्यकताओं के समान ही पर्यावरण के संरक्षण का महत्व है। उन्होंने छात्रों, स्वयंसेवकों और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों का जल और पृथ्वी को बचाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण में जुटे सभी लोगों को मानवता का दूत बताया।
प्रभागीय वनाधिकारी व जिला वेटलैंड समिति के सदस्य सचिव पी के श्रीवास्तव ने इस अवसर पर पधारे सभी प्रकृति प्रेमियों, छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्लास्टिक व पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाने वाले कवि ओम रायजादा ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यू पी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा के निदेशक डॉ प्रवीन पचौरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।