गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का सचिव बना दिया है इसके साथ ही गौतम बुध नगर में मनीष वर्मा नए डीएम बनाए गए हैं सोमवार देर शाम प्रदेश सरकार ने उनकी तैनाती की फिलहाल वह जौनपुर के डीएम है
कौन है मनीष वर्मा ?

मनीष कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैंl ये दूसरा मौका है, जब वह गौतम बुद्ध नगर में ट्रांसफर किए गए हैं. यूपीएससी की गिनती दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में होती हैl मनीष ने 2011 में UPSC Exam को क्लियर कियाl इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया 61वीं रैंक भी हासिल कीl यहां गौर करने वाली बात ये है कि IAS ऑफिसर बनने से पहले वह बैंक में काम किया करते थेl
दरअसल, मनीष जर्मनी के डॉयचे बैंक में काम किया करते थेl इस दौरान ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम देने का सोचा और फिर इसे अपनी लगन के जिरए क्लियर भी कर लियाl अगर उनकी पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने IIT Kanpur से केमिकल इंजीनियरिंग किया हुआ हैl नोएडा में ट्रांसफर से पहले मनीष ने मथुरा और प्रतापगढ़ में भी प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाली हुई हैl