कांग्रेस ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी के 61 सदस्यों की सूची जारी की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर जैसे नाम शामिल है लेकिन जगदीश टाइटलर का नाम सामने आते ही दिल्ली में विवाद शुरू हो गया कदाचित जगदीश टाइटलर दिल्ली में 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों के आरोपी हैं और ऐसे में उनको प्रतिनिधि सूची में शामिल करने पर सवाल उठ रहे हैं
नोएडा में पंखुड़ी पाठक, दीपक चोटीवाला पर उठे सवाल
वही नोएडा गौतम बुध नगर जिले से पंखुड़ी पाठक पुरुषोत्तम नागर और दीपक चोटीवाला को कांग्रेस प्रतिनिधि बनाया गया है कांग्रेस संगठन में पंखुड़ी पाठक और दीपक चोटीवाला को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं कांग्रेस के सदस्यों का कहना है कि पंखुड़ी पाठक और दीपक चोटीवाला को नोएडा और दादरी विधानसभा से टिकट भी दिए गए थे और इनको कांग्रेस के परंपरागत वोट से भी कम वोट मिला जबकि इस बार इन दोनों के लिए प्रियंका गांधी की रैली भी की गई थी । दबी जबान में कुछ कांग्रेसियों ने यह भी कहा की इन ऐसे जनप्रतिनिधियों के कारण ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को नोएडा की जगह गाजियाबाद से शुरू करना पड़ा क्योंकि यह लोग गौतम बुध नगर में भीड़ जुटाने में सक्षम नहीं थे । ऐसे में इन लोगो के कांग्रेस प्रतिनिधि बनाया जाने से जिले के संगठन में सुधार होना मुश्किल है ।