गाजियाबाद के गोविंदपुरम में स्थित ग्रैंड आइरिश होटल में हल्दी की रसम के दौरान होटल के लोगों द्वारा आयोजन करतापर हमले और छेड़छाड़ मामले में मसूरी पुलिस ने सोमवार को होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया l आपको बता दें मसूरी थाना क्षेत्र में होटल में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद होटल कर्मचारियों और आयोजकों में जमकर लात घूंसे चले थे होटल के बाउंसर और कर्मचारियों ने आयोजकों की लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पिटाई की इसमें 2 महिला समेत आधा दर्जन लोग गिरफ्तार घायल हो गए थे घायलों में दो भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है
क्या है घटना ?
जानकारी के अनुसार कवि नगर की पंचशील प्राइम रोज सोसायटी में रहने वाली स्वाति कुमारी ने ग्रैंड आइरिश होटल में अपने भाई मयंक कुमार की हल्दी की रसम का आयोजन किया था जिसमें परिवार के लोगों के अलावा अन्य रिश्तेदार शामिल हुए थे देर रात करीब 12:00 बजे डीजे पर एक गाना बजाने को लेकर होटल स्टाफ के साथ विवाद हो गया जिसके बाद होटल मालिक सागर मलिक और उसके भाई सचिन मलिक ने बाउंसर और होटल के अन्य स्टाफ के साथ मिलकर लाठी-डंडों और बेल्ट से उन पर हमला कर दिया इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई इस मारपीट में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो के अनुसार लोगों ने होटल के कमरों में बंद होकर अपनी जान बचाई l हमलावर होटल के दरवाजों को पीटते रहे और बाद में जान से मारने की धमकी दी l घायलों में दो भाई और अभिषेक को गंभीर चोट आई है उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
इस घटना के सोशल मीडिया पर आने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी कानून व्यवस्था के अंतिम संस्कार कहकर वीडियो को ट्वीट किया था और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया था इसके बाद पुलिस पर अपराधियों को पकड़ने का दबाव था
उप्र में भाजपा ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। pic.twitter.com/Z4vrY70PBd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2023
कांग्रेस नेत्री डाली शर्मा ने होटल मालिक के भाजपा से जुड़े होने के लगाए आरोप
वही इस मामले को लेकर गाजियाबाद की कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आई उन्होंने रायपुर से ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और घटना में होटल मालिकों के भाजपा नेता होने के आरोप लगाए रायपुर से लौटकर डॉली शर्मा ने ना सिर्फ पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की बल्कि उनके मामलों के लगातार सारी घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जिसके बाद पुलिस पर अपराधियों को पकड़ने का दबाव बनता गया
#Ghaziabad के इस परिवार से बात हुई , लोग गंभीर रूप से घायल हैं,परिवार के लोगों ने सिर्फ़ 2 गाने और चलाने की माँग थी।अधिवेशन से वापस पहुँचते ही मिलूँगी।महिलाओं के ऊपर भी डंडे बरसाये गये ,खुले तौर पर होटल के स्टाफ ने जो किया,वो बता रहा है,कि आज यहाँ पुलिस का कोई डर नहीं बचा । pic.twitter.com/21FP1NZDtz
— Dolly Sharma (@dollysharmaINC) February 26, 2023