ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच बना विवाद अब आगे बढ़ता जा रहा है किसानों ने इस मामले में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के संकेत दिए हैं मंगलवार को अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर 39 गांव के किसान दादरी विधायक से मुलाकात करेंगे और उनको 5 सूत्रीय ज्ञापन भी देंगे ।
किसानों के संगठनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9:00 बजे किसान दादरी विधायक से मिलने उनके घर जाएंगे जिसमें किसानों पर प्राधिकरण की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग भी की जाएगी इसके अलावा किसानों को 10% आबादी के प्लॉट देने की मांग को भी रखा जाएगा
किसान आंदोलन की आड़ में प्राधिकरण पर अतिक्रमण मामलो पर दवाब बनाने का खेल
वही प्राधिकरण को इस तरीके से घेरने और दबाव में लेने की मांग के पीछे विधायक से मिलने के फैसले को जिले में कई लोग इन दिनों प्राधिकरण द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण और निर्माणों को तोड़ने से बचाने के लिए बनाया जा रहा दबाव के रूप में भी देख रहे हैं । लोगो के अनुसार जब से नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिरिक्त भार संभाला है प्राधिकरण के अधीन आने वाले गांव में प्राधिकरण की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों पर लगातार कार्यवाही हो रही है निर्माण गिराए जा रहे हैं जिसके बाद अचानक से किसान आंदोलन एक बार फिर से जागृत हो गया है ।