ग्रेटर नोएडा वेस्ट : प्रदर्शन करने पर पंचशील बिल्डर ने भेजा कानूनी नोटिस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने ही फ्लैट को लेने या फिर लेने के बाद सुविधा के लिए लड़ी जानी वाले लड़ाई आपको भारी पड़ सकती है । बिल्डर आपको सुविधा की जगह किरायेदार कह कर कानूनी नोटिस भेज सकता है । जी हां ऐसा ही कुछ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में हुआ है
नोटिस का उत्तर कानूनी राय के बाद देंगे
सोशल मीडिया में आई जानकारी के अनुसार पंचशील बिल्डर ने उनकी बनाई एक सोसाइटी पंचशील ग्रीन 2 में दीपांकर कुमार को प्रदर्शन करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है । नोटिस मिलने के बाद दीपांकर कुमार ने नोटिस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसके लिए कानूनी राय ली जा रही है और वो जल्द ही अपना उत्तर देंगे ।
नोटिस के बाद मेंटिनेंस के लिए बिल्डर और AOA की कार्यशैली पर उठे प्रश्न?
सोसाइटी में मेंटिनेंस की सुविधाओं को लेकर आवाज उठाने के बाद कानूनी नोटिस मिलने का यह पहला प्रकरण सामने आया है लेकिन इस प्रकरण के बाद शहर में बिल्डर या एवरी के खिलाफ आम आदमी के आवाज को दबाने के प्रयास पर भी प्रश्न उठने शुरू हो गए हैं सोशल मीडिया पर इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है लोगों का कहना है कि क्या सोसाइटी में औपनिवेशिक तरीके से रहना होगा जहां बिल्डर या कर्ताधर्ता AOA निर्णय लेगी और तथाकथित सोसाइटी के नाम पर बने इस शहर में फ्लैट खरीदने वाले या किराया देकर रहने वाले लोगो को सुविधा सही ना मिलने पर आवाज उठाने का भी अधिकार नही रहेगा ।
उल्लेखनीय है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में AOA के खिलाफ लोगों का गुस्सा कोई नई बात नहीं है लगातार सभी जगह एक बार AOA बनने के बाद लोग तानाशाह की भूमिका में आ जाते हैं AOA से पहले बिल्डर भी लगभग एक तरफा ही बातें करता है जिसके कारण भारी भरकम पैसा देकर फ्लैट खरीदे लोग ठगा सा महसूस करते हैं और अब कानूनी नोटिस मिलने के समाचार के बाद लोगों का कहना है कि यह आम लोगों की आवाज को दबाने का एक और तरीका है और इसका विरोध होना चाहिए ।
एनसीआर खबर दीपांकर कुमार और पंचशील बिल्डर के लोगों से बात करने की कोशिश कर रहा है उनसे जानकारी मिलते ही आगे के समाचार प्रकाशित किए जाएंगे