किसान चौक पर अंडरपास : कंपनी का चयन, 4 माह में डिजाइन, 2 साल में होगा पूरा निर्माण
किसान चौक पर प्रतिदिन जाम से जूझने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी है, किसान चौक पर जाम से जूझने वाले लोगों की मांग किए जाने के बाद आखिरकार प्राधिकरण ने यहां बनने वाले अंडरपास के लिए कंसलटेंट कंपनी के चयन की जिम्मेदारी वीकेएस इन्फोट्रेक मैनेजमेंट को दे दिया यह कंपनी 4 माह में अंडरपास का डिजाइन तैयार करेगी और टेंडर के दस्तावेज तैयार करेगी
दिल्ली एनसीआर के स्थानीय मुद्दो को लेकर @NCRKhabar की #PrimeTime परिचर्चा मे भाग लेने ओर विज्ञापन के लिए 9654531723 पर संपर्क करें pic.twitter.com/3CLbTOfWi6
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) January 12, 2023
माना जा रहा है कि इस अंडरपास को बनाने का काम पतला चौक पर फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद ही शुरू होगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप तुली के अनुसार टेंडर के माध्यम से वेकेशन फाटक मैनेजमेंट कंपनी का चयन किया गया है अब यह कंपनी अंडरपास का डिजाइन टेंडर दस्तावेज के साथ निर्माण कार्य कंपनी का चयन करेगी इसके साथ ही निर्माण कार्य की निगरानी भी यही कंपनी करेगी कंपनी को काम शुरू होने के बाद 2 साल के अंदर निर्माण पूरे करना होगा