देश में राष्ट्रीय पर्व के साथ वसंत पंचमी की धूम, परेड में दिखेंगी 23 झांकियां
देश में राष्ट्रीय पर्व के साथ वसंत पंचमी की धूमl वसंत पंचमी पर विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा सभी शिक्षण संस्थानों और छात्रों के द्वारा किया जाता है। इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों में देवी सरस्वती को विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की देवी माना जाता है। इस दिन छात्र पीले रंग का वस्त्र पहनकर और माथे पर पीला टीका लगाकर पुस्तक और कलम की पूजा करते हैं। इसके अलावा इस दिन कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अपने वाद्य यंत्रों की पूजा करते हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9:51 पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। इसके बाद सलेयूटिंग डायस पर वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत हो जाएगी।